Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 74:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 तेरे बैरी तेरे मन्‍दिर में गरज रहे हैं, उन्‍होंने अपने ही झण्‍डे ध्‍वज-चिह्‍न के लिए गाड़े हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 मन्दिर में शत्रुओं ने विजय उद्घोष किया। उन्होंने मन्दिर में निज झंडों को यह प्रकट करने के लिये गाड़ दिया है कि उन्होंने युद्ध जीता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 तेरे द्रोही तेरे सभा स्थान के बीच गरजते रहे हैं; उन्होंने अपनी ही ध्वजाओं को चिन्ह ठहराया है। वे उन मनुष्यों के समान थे

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 तेरे द्रोही तेरे पवित्रस्थान के बीच गरजते रहे हैं; उन्होंने अपनी ही ध्वजाओं को चिह्न ठहराया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 तेरे बैरी तेरे सभा-स्थल के मध्य गरजे हैं, उन्होंने चिह्‍नों के रूप में अपनी ध्वजाओं को गाड़ दिया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 एक समय जहां आप हमसे भेंटकरते थे, वहां शत्रु के जयघोष के नारे गूंज रहे हैं; उन्होंने वहां प्रमाण स्वरूप अपने ध्वज गाड़ दिए हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 74:4
9 क्रॉस रेफरेंस  

स्‍वामी ने अपनी वेदी त्‍याग दी; उसने अपना पवित्र स्‍थान छोड़ दिया। उसने सियोन के भवनों की दीवारें शत्रु के हाथ में सौंप दीं। जैसे निर्धारित पर्व के दिवस पर प्रभु के मन्‍दिर में कोलाहल होता है वैसे ही शत्रुओं ने कोलाहल मचाया।


“इसलिए जब तुम पवित्र स्‍थान में ‘विनाशकारी घृणित वस्‍तु’ खड़ी हुई देखोगे, जिसकी चर्चा नबी दानिएल ने की है − पढ़ने वाला इसे समझ ले −


अत: प्रभु ने अपने निज लोगों के विरुद्ध कसदी कौम के राजा को बुलाया, जिसने उनके युवकों को पवित्र स्‍थान में तलवार से मौत के घाट उतार दिया। राजा ने किसी पर दया नहीं की, न बच्‍चों पर न कन्‍याओं पर, न प्रौढ़ों पर न वृद्धों पर। प्रभु ने उन सबको कसदी कौम के राजा के हाथ में सौंप दिया।


‘इस्राएली अपने-अपने दल की ध्‍वजा तथा अपने पूर्वजों के परिवार के ध्‍वज-चिह्‍नों के साथ पड़ाव डालेंगे। वे मिलन-शिविर के सम्‍मुख चारों ओर पड़ाव डालेंगे।


इस पर वह परमेश्‍वर का अपमान करने और उसके नाम, उसके निवास-स्‍थान और उन लोगों की निन्‍दा करने लगा, जो स्‍वर्ग में निवास करते हैं।


“जब तुम देखोगे कि यरूशलेम सेनाओं से घिर रहा है, तब जान लेना कि उसका विनाश निकट है।


उस समय कुछ लोग येशु को उन गलीलियों के विषय में बताने आये, जिनका रक्‍त राज्‍यपाल पिलातुस ने उनके बलि-पशुओं के रक्‍त में मिला दिया था।


वह संकट से मुक्‍त करता, और प्राणों की रक्षा करता है; वह आकाश में अद्भुत चिह्‍न दिखाता, और पृथ्‍वी पर आश्‍चर्य कर्म करता है। उसी ने सिंहों के मुंह से दानिएल को बचाया।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों