Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 72:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 वह समुद्र से समुद्र तक, फरात नदी से पृथ्‍वी के सीमान्‍तों तक राज्‍य करे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 उसका राज्य सागर से सागर तक तथा परात नदी से लेकर सुदूर धरती तक फैल जाये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 वह समुद्र से समुद्र तक और महानद से पृथ्वी की छोर तक प्रभुता करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 वह समुद्र से समुद्र तक और महानद से पृथ्वी की छोर तक प्रभुता करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 वह समुद्र से समुद्र तक और महानद से पृथ्वी की छोर तक प्रभुता करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 उसके साम्राज्य का विस्तार एक सागर से दूसरे सागर तक तथा फ़रात नदी से पृथ्वी के छोर तक होगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 72:8
10 क्रॉस रेफरेंस  

जब सोर देश के राजा हीराम ने यह सुना कि लोगों ने सुलेमान को उसके पिता के स्‍थान पर राजा अभिषिक्‍त किया है, तब उसने उसके पास राजदूत भेजे; क्‍योंकि वह दाऊद के जीवन भर उसका मित्र था।


मुझसे मांग, और मैं राष्‍ट्रों को तेरी पैतृक- सम्‍पत्ति और सम्‍पूर्ण पृथ्‍वी को तेरे अधिकार में कर दूंगा।


उसने भूमध्‍य सागर तक अपनी शाखाएं और फरात नदी तक अपनी टहनियाँ फैला ली थीं।


मैं उसके अधिकार-क्षेत्र को भूमध्‍य सागर तक, उसके भुजबल को फरात नदी तक स्‍थित रखूंगा।


उसका वंश सदा चलता रहेगा उसका सिंहासन मेरे सामने सूर्य जैसा चमकता रहेगा।


मैं तेरे राज्‍य की सीमा लाल सागर से पलिश्‍ती जाति के समुद्र तक, निर्जन प्रदेश से फरात नदी तक निश्‍चित करूँगा। मैं देश के निवासियों को तेरे हाथ में सौंप दूंगा और तू उन्‍हें अपने सम्‍मुख से निकाल देगा।


वह एफ्रइम-राज्‍य के रथों को यरूशलेम के युद्ध के घोड़ों को नष्‍ट करेगा। वह युद्ध के धनुषों को तोड़ेगा, और सब राष्‍ट्रों में शान्‍ति स्‍थापित करेगा। उसका साम्राज्‍य भूमध्‍यसागर से मृतसागर तक, फरात नदी से दक्षिणी सीमान्‍त, पृथ्‍वी की सीमांत तक होगा।


सातवें स्‍वर्गदूत ने तुरही बजायी। इस पर स्‍वर्ग में वाणियाँ सुनाई पड़ीं, जो ऊंचे स्‍वर से कह रही थीं : “इस संसार का राज्‍य हमारे प्रभु और उसके मसीह का राज्‍य बन गया है। वह युग-युगों तक राज्‍य करेंगे।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों