Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 71:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 बुढ़ापे में मुझे मत छोड़; अब मेरी शक्‍ति समाप्‍त हो चुकी है, मुझे मत त्‍याग।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 केवल इस कारण की मैं बूढ़ा हो गया हूँ मुझे निकाल कर मत फेंक। मैं कमजोर हो गया हूँ मुझे मत छोड़।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 बुढ़ापे के समय मेरा त्याग न कर; जब मेरा बल घटे तब मुझ को छोड़ न दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 बुढ़ापे के समय मेरा त्याग न कर; जब मेरा बल घटे तब मुझ को छोड़ न दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 बुढ़ापे के समय मुझे दूर न कर, और जब मेरा बल घट जाए तो मुझे छोड़ न दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 मेरी वृद्धावस्था में मेरा परित्याग न कीजिए; अब, जब मेरा बल घटता जा रहा है, मुझे भूल न जाइए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 71:9
10 क्रॉस रेफरेंस  

आज मैं अस्‍सी वर्ष का हूँ। क्‍या मैं इस उम्र में भले और बुरे की पहचान कर सकता हूँ? अब क्‍या मुझमें खाने-पीने की रुचि रह गई है? अब क्‍या मैं गायक-गायिकाओं का मधुर गीत सुन सकता हूँ? ऐसी स्‍थिति में आपका यह सेवक अपने स्‍वामी पर, महाराज पर भार क्‍यों बने?


अत: बुढ़ापे में, पके बालों की उमर में भी हे परमेश्‍वर, मुझे मत त्‍याग; जब तक मैं आगामी पीढ़ी को तेरे भुजबल की घोषणा न करूं, मुझे जीवित रहने दे।


मेरा शरीर और हृदय चाहे हताश हो जाएं, पर परमेश्‍वर, तू सदा मेरे हृदय का बल और भाग है।


हमारी आयु के वर्ष सत्तर हैं; यदि वे बल के कारण अस्‍सी भी हो जाएं, तोभी उनकी अवधि दु:ख और कष्‍ट में बीतती है। वे अविलम्‍ब व्‍यतीत हो जाते हैं और हमारे प्राण-पखेरू उड़ जाते हैं।


और तुम्‍हारी वृद्धावस्‍था तक, तुम्‍हारे बूढ़े होने तक, तुम्‍हें उठाए रहूंगा, क्‍योंकि मैं ‘वही प्रभु’ हूं। मैंने तुम्‍हें रचा है, अत: मैं तुम्‍हारा बोझ उठाऊंगा; मैं तुम्‍हें ढोऊंगा, और तुम्‍हारी रक्षा करूंगा।


इस कारण मैं यहाँ यह कष्‍ट सह रहा हूँ, किन्‍तु मैं इस से लज्‍जित नहीं हूँ; क्‍योंकि मैं जानता हूँ कि मैंने किस पर भरोसा रखा है। मुझे निश्‍चय है कि वह मुझे सौंपी हुई निधि को उस दिन तक सुरक्षित रखने में समर्थ है।


प्रभु मुझे दुष्‍टों के हर फन्‍दे से छुड़ायेगा। वह मुझे सुरक्षित रखेगा और अपने स्‍वर्गराज्‍य तक पहुँचा देगा। उसी की महिमा युगानयुग हो। आमेन!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों