Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 53:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 क्‍या कुकर्मी नहीं समझते, मेरे लोगों का खून चूसने वाले कुकर्मी, क्‍या वे बिल्‍कुल नासमझ हैं? वे मुझ-परमेश्‍वर की आराधना नहीं करते।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 परमेश्वर कहता है, “निश्चय ही, वे दुष्ट सत्य को जानते हैं। किन्तु वे मेरी प्रार्थना नहीं करते। वे दुष्ट लोग मेरे भक्तों को ऐसे नष्ट करने को तत्पर हैं, जैसे वे निज खाना खाने को तत्पर रहते हैं।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 जो मेरे लोगों को ऐसे खाते हैं जैसे रोटी और परमेश्वर का नाम नहीं लेते?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 क्या उन सब अनर्थकारियों को कुछ भी ज्ञान नहीं जो मेरे लोगों को ऐसे खाते हैं जैसे रोटी और परमेश्‍वर का नाम नहीं लेते?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 क्या बुराई करनेवाले नासमझ हैं? वे मेरे लोगों को ऐसे खा जाते हैं जैसे रोटी खाते हों, और परमेश्‍वर का नाम भी नहीं लेते।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 मेरी प्रजा के ये भक्षक, ये दुष्ट पुरुष, क्या ऐसे निर्बुद्धि हैं? जो उसे ऐसे खा जाते हैं, जैसे रोटी को; क्या उन्हें परमेश्वर की उपासना का कोई ध्यान नहीं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 53:4
7 क्रॉस रेफरेंस  

जब कुकर्मी मुझे फाड़-खाने के लिए मुझ पर आक्रमण करते हैं तब वे−मेरे शत्रु, मेरे बैरी लड़खड़ाकर गिर पड़ेंगे।


अरे नासमझ लोगो, तुम विचार करो; अरे मूर्खो, तुम कब समझ से काम लोगे?


वृक्ष की डालियाँ सूख गईं; वे टूट गईं स्‍त्रियाँ आती हैं, और उनसे आग जलाती हैं। यह एक विवेकहीन कौम है; अत: उसका सृजक उस पर दया नहीं करेगा; उनको रचनेवाला उन पर कृपा नहीं करेगा।


प्रभु, अपने क्रोध का प्‍याला उन राष्‍ट्रों पर उण्‍डेल, जो तुझे नहीं जानते हैं; उन कौमों पर जो तेरी आराधना नहीं करती हैं, प्रभु, अपने क्रोध का प्‍याला उण्‍डेल! उन्‍होंने याकूब को निगल लिया है, उन्‍होंने उसके वंशजों को खा लिया है, पृथ्‍वी की सतह से उसको मिटा डाला है, उन्‍होंने याकूब के निवास-स्‍थान को उजाड़ दिया है।


प्रभु ने कहा, ‘मेरे निज लोग मूर्ख हैं; वे मुझे नहीं जानते। वे नासमझ बच्‍चे हैं; उनमें बिल्‍कुल समझ नहीं है। वे दुष्‍कर्म करने में चतुर हैं, पर सत्‍कर्म कैसे करना चाहिए, यह वे नहीं जानते।’


आपने जिन दस सींगों और पशु को देखा, वे वेश्‍या से बैर करेंगे। वे उसे नंगा कर एकाकी छोड़ देंगे, उसका मांस खाएँगे और उसे आग में जला देंगे;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों