Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 5:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 तू ऐसा ईश्‍वर है जो दुराचार से प्रसन्न नहीं होता; तेरे साथ बुराई रह नहीं सकती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 हे यहोवा, तुझ को बुरे लोगों की निकटता नहीं भाती है। तू नहीं चाहता कि तेरे मन्दिर में कोई भी पापी जन आये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 क्योंकि तू ऐसा ईश्वर नहीं जो दुष्टता से प्रसन्न हो; बुराई तेरे साथ नहीं रह सकती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 क्योंकि तू ऐसा ईश्‍वर नहीं जो दुष्‍टता से प्रसन्न हो; बुराई तेरे साथ नहीं रह सकती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 तू ऐसा ईश्‍वर नहीं जो दुष्‍टता से प्रसन्‍न हो; और न ही बुराई तेरे साथ रह सकती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 निःसंदेह आप वह परमेश्वर नहीं, जो दुष्टता का समर्थन करें; वस्तुतः बुराई आपके साथ नहीं रह सकती.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 5:4
16 क्रॉस रेफरेंस  

हे मेरे परमेश्‍वर! मैं जानता हूं, तू हृदय को परखता है। तू निष्‍कपट हृदय के व्यक्‍ति से प्रसन्न होता है। मैं निष्‍कपट हृदय से यह सब भेंट स्‍वेच्‍छापूर्वक तुझे अर्पित करता हूँ। अब मैंने तेरे निज लोगों को भी देखा जिन्‍होंने आनन्‍दपूर्वक स्‍वेच्‍छा से तुझे भेंट चढ़ाई।


जो व्यक्‍ति छल-कपट करता है, वह मेरे घर के भीतर नहीं रह सकेगा; जो झूठ बोलता है, वह मेरे नेत्रों के समक्ष नहीं टिक सकेगा।


प्रभु धार्मिक और दुर्जन को परखता है, उसकी आत्‍मा हिंसा-प्रिय लोगों से घृणा करती है।


निस्‍सन्‍देह धार्मिक मनुष्‍य तेरे नाम की सराहना करेंगे; निष्‍कपट व्यक्‍ति तेरे सम्‍मुख निवास करेंगे।


ये काम तूने किए, पर मैं चुप रहा; तूने सोचा कि मैं तेरे जैसा हूँ। पर अब मैं तेरी भत्‍र्सना करता हूँ− और तेरी आंखों के सामने अभियोग सिद्ध करता हूँ।


मैं पवित्र-स्‍थान में तुझ पर दृष्‍टि करता हूँ, कि तेरे सामर्थ्य और तेरी महिमा के दर्शन पाऊं।


हे प्रभु, तू क्‍यों मुझे त्‍याग रहा है? क्‍यों तू अपना मुख मुझसे छिपा रहा है?


जिससे वे यह घोषित कर सकें कि प्रभु सच्‍चा है; वह हमारी चट्टान है; उसमें लेशमात्र भी अधार्मिकता नहीं है।


क्‍या वे अत्‍याचारी राजा तुझसे सम्‍बद्ध हो सकते हैं जो संविधि की आड़ में उत्‍पात मचाते हैं?


हे प्रभु, तू निर्मल आंखोंवाला है, अत: तू बुराई को देख नहीं सकता। तू अन्‍याय को देख नहीं सकता। तब तू, प्रभु, बेईमान लोगों को क्‍यों देखता है? दुर्जन अपने से अधिक धार्मिक जन को निगल जाता है; तब भी तू चुप है। क्‍यों?


ओ पुरोहितो! तुमने अपनी बातों से प्रभु को उकता दिया है। फिर भी तुम पूछते हो, ‘हमने कैसे प्रभु को उकता दिया?’ तुम यह कहकर उसे उकता देते हो, ‘जो बुराई करता है, वह प्रभु की दृष्‍टि में भला है, क्‍योंकि प्रभु बुरे कार्यों से प्रसन्न होता है।’ तुम यह भी पूछते हो, ‘न्‍याय करने वाला परमेश्‍वर कहां है?’


येशु ने उसे उत्तर दिया, “जो मुझ से प्रेम करेंगे, वे मेरे वचन का पालन करेंगे और मेरा पिता उन से प्रेम करेगा और हम उनके पास आएँगे और उनके साथ निवास करेंगे।


सब के साथ शान्‍ति बनायें रखें और पवित्रता की साधना करें। इसके बिना कोई व्यक्‍ति प्रभु के दर्शन नहीं कर पायेगा।


परन्‍तु हम परमेश्‍वर की प्रतिज्ञा के आधार पर एक नये आकाश तथा एक नयी पृथ्‍वी की प्रतीक्षा करते हैं, जहाँ धार्मिकता निवास करेगी।


नगर को सूर्य अथवा चन्‍द्रमा के प्रकाश की आवश्‍यकता नहीं है, क्‍योंकि परमेश्‍वर की महिमा उसकी ज्‍योति और मेमना उसका प्रदीप है।


लेकिन उस में न तो कोई अपवित्र वस्‍तु प्रवेश कर पायेगी और न कोई ऐसा व्यक्‍ति, जो घृणित काम करता या झूठ बोलता है। वे ही प्रवेश कर पायेंगे, जिनके नाम मेमने के जीवन-ग्रन्‍थ में अंकित हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों