भजन संहिता 41:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 वे यह कहते हैं, “असाध्य रोग ने उसे जकड़ लिया है। जहाँ वह लेटा है, वहां से पुन: नहीं उठ सकेगा।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 वे कहा करते हैं, “उसने कोई बुरा कर्म किया है, इसी से उसको कोई बुरा रोग लगा है। मुझको आशा है वह कभी स्वस्थ नहीं होगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 वे कहते हैं कि इसे तो कोई बुरा रोग लग गया है; अब जो यह पड़ा है, तो फिर कभी उठने का नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 वे कहते हैं, “इसे तो कोई बुरा रोग लग गया है; अब जो यह पड़ा है, तो फिर कभी उठने का नहीं।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 वे कहते हैं, “इसे तो कोई बुरा रोग लग गया है। अब जो यह पड़ा है, तो फिर कभी नहीं उठेगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 वे कहते हैं, “उसे एक घृणित रोग का संक्रमण हो गया है; अब वह इस रोगशय्या से कभी उठ न सकेगा.” अध्याय देखें |