भजन संहिता 4:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 तूने मेरे हृदय को उससे कहीं अधिक आनन्द प्रदान किया है, जो उन्हें अंगूर और अन्न की प्रचुरता के समय होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 हे यहोवा, तुने मुझे बहुत प्रसन्न बना दिया। कटनी के समय भरपूर फसल और दाखमधु पाकर जब हम आन्नद और उल्लास मनाते हैं उससे भी कहीं अधिक प्रसन्न मैं अब हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 तू ने मेरे मन में उससे कहीं अधिक आनन्द भर दिया है, जो उन को अन्न और दाखमधु की बढ़ती से होता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 तू ने मेरे मन में उस से कहीं अधिक आनन्द भर दिया है, जो उनको अन्न और दाखमधु की बढ़ती से होता था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 तूने मेरे मन में उससे कहीं अधिक आनंद भर दिया है, जो उन्हें अन्न और दाखमधु की बहुतायत से होता था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 जिन्हें अन्न और दाखमधु की बड़ी उपज प्राप्त हुई है, उनसे भी अधिक आनंद से आपने मेरे हृदय भर दिया है. अध्याय देखें |