Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 33:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 जिससे वह उनके प्राण को मृत्‍यु से मुक्‍त करे; और अकाल के समय उन्‍हें जीवित रखे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 उन लोगों को मृत्यु से बचाता है। वे जब भूखे होते तब वह उन्हें शक्ति देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 कि वह उनके प्राण को मृत्यु से बचाए, और अकाल के समय उन को जीवित रखे॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 कि वह उनके प्राण को मृत्यु से बचाए, और अकाल के समय उनको जीवित रखे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

19 कि वही उनके प्राण को मृत्यु से बचाए और अकाल के समय उन्हें जीवित रखे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 कि वही उन्हें मृत्यु से उद्धार देकर अकाल में जीवित रखें.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 33:19
13 क्रॉस रेफरेंस  

वह अपने भक्‍तों को भोजन प्रदान करता है; वह अपना विधान सदा स्‍मरण रखता है।


युवा सिंहों को घटी होती और उन्‍हें भूख लगती है; पर जो लोग प्रभु को खोजते हैं, उन्‍हें भली वस्‍तु का अभाव नहीं होता।


वे संकट काल में भी लज्‍जित न होंगे। वरन् अकाल में भी तृप्‍त रहेंगे।


प्रभु पर भरोसा रखो और भले कार्य करो; पृथ्‍वी पर निवास करो और सत्‍य का पालन करो।


इसलिए बुराई तेरे पास पहुंच नहीं सकेगी, महा विपत्ति तेरे शिविर के निकट आने न पाएगी।


प्रभु धार्मिक मनुष्‍य को भूखा मरने नहीं देता; पर वह दुर्जन की लालसा पर पानी फेर देता है।


ये कार्य करनेवाला व्यक्‍ति उच्‍चस्‍थान पर निवास करेगा, उसके रक्षा-स्‍थान चट्टानी किले होंगे; उसे भोजन सदा मिलता रहेगा, उसे जल का अभाव कभी न होगा।


मैं उन्‍हें शाश्‍वत जीवन प्रदान करता हूँ। वे कभी नष्‍ट नहीं होंगी और उन्‍हें मेरे हाथ से कोई नहीं छीन सकेगा।


मैं और पिता एक हैं।”


तब पतरस होश में आये और बोले, “अब मुझे निश्‍चय हो गया कि प्रभु ने अपने दूत को भेज कर मुझे हेरोदेस के पंजे से छुड़ाया और यहूदियों की सारी आशाओं पर पानी फेर दिया है।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों