Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 145:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 मैं अपने ओंठों से प्रभु की स्‍तुति करूंगा; समस्‍त प्राणी प्रभु के पवित्र नाम को युग-युगान्‍त धन्‍य कहते रहें!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 मैं यहोवा के गुण गाऊँगा! मेरी यह इच्छा है कि हर कोई उसके पवित्र नाम के गुण सदा और सर्वदा गाये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 मैं यहोवा की स्तुति करूंगा, और सारे प्राणी उसके पवित्र नाम को सदा सर्वदा धन्य कहते रहें॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 मैं यहोवा की स्तुति करूँगा, और सारे प्राणी उसके पवित्र नाम को सदा सर्वदा धन्य कहते रहें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

21 मैं यहोवा की स्तुति करूँगा। सब प्राणी भी उसके पवित्र नाम को सदा-सर्वदा धन्य कहते रहें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 मेरा मुख याहवेह का गुणगान करेगा. सभी सदा-सर्वदा उनके पवित्र नाम का स्तवन करते रहें.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 145:21
16 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु की समस्‍त सृष्‍टि, उसके राज्‍य के समस्‍त स्‍थानों में प्रभु को धन्‍य कहे! ओ मेरे प्राण, प्रभु को धन्‍य कह!


मैं तेरे ऐश्‍वर्य की महिमा के प्रताप का, तेरे आश्‍चर्यपूर्ण कामों का ध्‍यान करूंगा।


समस्‍त प्राणी प्रभु की स्‍तुति करें! प्रभु की स्‍तुति करो!


जिससे मेरी आत्‍मा तेरी स्‍तुति करे, और चुप न रहे। हे प्रभु, मेरे परमेश्‍वर! युग-युगांत मैं तेरा गुणगान करूंगा।


हे स्‍वामी, मेरे ओंठों को खोल; तब मेरा मुंह तेरी स्‍तुति करेगा।


हे प्रार्थना सुनने वाले! तेरे ही पास समस्‍त प्राणी आएंगे।


परमेश्‍वर सियोन की रक्षा करेगा, और यहूदा प्रदेश के नगरों को फिर बसाएगा! प्रभु के सेवक वहाँ बसकर उस देश पर अधिकार कर लेंगे।


मैं दिन भर अपने मुंह से तेरी धार्मिकता की, तेरे उद्धार के कार्यों की, तेरे असंख्‍य कार्यों की चर्चा करूंगा।


मेरा मुंह तेरे यशोगान से भरा है; तेरी महिमा निरन्‍तर होती रहे।


हे स्‍वामी, समस्‍त राष्‍ट्र, जिन्‍हें तूने रचा है, तेरे सम्‍मुख आकर दण्‍डवत् करेंगे; वे तेरे नाम की महिमा करेंगे।


प्रभु, मैं तेरी करुणा के गीत गाता रहूँगा; मैं अपने मुंह से तेरी सच्‍चाई पीढ़ी से पीढ़ी उद्घोषित करता रहूंगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों