Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 145:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 प्रभु गिरते हुओं को सहारा देता है, वह झुके हुओं को उठाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 यहोवा गिरे हुए लोगों को ऊपर उठाता है। यहोवा विपदा में पड़े लोगों को सहारा देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 यहोवा सब गिरते हुओं को संभालता है, और सब झुके हुओं को सीधा खड़ा करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 यहोवा सब गिरते हुओं को संभालता है, और सब झुके हुओं को सीधा खड़ा करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 यहोवा सब गिरते हुओं को संभालता है, और सब झुके हुओं को सीधा खड़ा करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 उन सभी को, जो गिरने पर होते हैं, याहवेह संभाल लेते हैं और जो झुके जा रहे हैं, उन्हें वह थाम कर सीधे खड़ा कर देते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 145:14
8 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु, मुझे सहारा दे कि मैं बच सकूं, और तेरी संविधियों पर निरन्‍तर दृष्‍टि करता रहूं।


वह अन्‍धों को दृष्‍टि देता है। प्रभु झुके हुओं को उठाता है; प्रभु अपने भक्‍तों से प्रेम करता है।


यद्यपि वह गिरता है तो भी सदा पड़ा नहीं रहेगा; क्‍योंकि प्रभु उसका हाथ थामता है।


मैं झुक गया हूँ; धूल-धूसरित हो गया हूँ; मैं दिन भर विलाप करता फिरता हूँ।


ओ मेरे प्राण, तू क्‍यों व्‍याकुल है? क्‍यों तू हृदय में अशांत है? ओ मेरे प्राण, तू परमेश्‍वर की आशा कर; मैं अपने उद्धार को, अपने परमेश्‍वर को पुन: सराहूंगा।


जब मैंने यह कहा, ‘मेरे पग फिसल रहे हैं,’ तब हे प्रभु, तेरी करुणा ने मुझे सहारा दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों