Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 135:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 प्रभु की स्तुति करो, क्‍योंकि प्रभु भला है। प्रभु-नाम के गीत गाओ; क्‍योंकि उसका नाम मनोहर है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 यहोवा की प्रशंसा करो क्योंकि वह खरा है। उसके नाम के गुण गाओ क्योंकि वह मधुर है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 याह की स्तुति करो, क्योंकि यहोवा भला है; उसके नाम का भजन गाओ, क्योंकि यह मन भाऊ है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 याह की स्तुति करो*, क्योंकि यहोवा भला है; उसके नाम का भजन गाओ, क्योंकि यह मनोहर है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 याह की स्तुति करो, क्योंकि यहोवा भला है; उसके नाम का भजन गाओ, क्योंकि यह मनोहर है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 याहवेह का स्तवन करो क्योंकि याहवेह धन्य हैं; उनकी महिमा का गुणगान करो, क्योंकि यह सुखद है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 135:3
12 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु की स्‍तुति करो! हमारे परमेश्‍वर का स्‍तुतिगान करना भला है, हमें उसका स्‍तुतिगान करना उचित है; क्‍योंकि वह कृपालु है।


तू भला है, और भलाई करता है, मुझे अपनी संविधियां सिखा।


प्रभु की स्‍तुति करो! प्रभु की सरहाना करो, क्‍योंकि वह भला है; क्‍योंकि उसकी करुणा सदा बनी रहती है।


ओ धार्मिको, प्रभु में आनन्‍दित हो। स्‍तुति करना सत्‍यनिष्‍ठ व्यक्‍ति को शोभा देता है।


प्रभु की सराहना करो; क्‍योंकि वह भला है, उसकी करुणा सदा बनी रहती है।


येशु ने उत्तर दिया, “भलाई के विषय में मुझ से क्‍यों पूछते हो? एक ही तो भला है। यदि तुम जीवन में प्रवेश करना चाहते हो, तो आज्ञाओं का पालन करो।”


प्रभु भला है; उसकी करुणा सदा-सर्वदा, उसकी सच्‍चाई पीढ़ी से पीढ़ी बनी रहती है।


मेरा प्राण भव्‍य भोज के भोजन से तृप्‍त हुआ है; मैं आनन्‍दपूर्ण ओंठों से तेरी प्रशंसा करूंगा।


प्रभु की सराहना करो, क्‍योंकि प्रभु भला है; उसकी करुणा शाश्‍वत है।


प्रभु की सराहना करो, क्‍योंकि वह भला है; क्‍योंकि उसकी करुणा सदा बनी रहती है!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों