भजन संहिता 119:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 मैंने सत्य का मार्ग चुना है, मैंने तेरे न्याय-सिद्धान्त अपने सम्मुख रखे हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 हे यहोवा, मैंने चुना है कि तेरे प्रति निष्ठावान रहूँ। मैं तेरे विवेकपूर्ण निर्णयों का सावधानी से पाठ किया करता हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 मैं ने सच्चाई का मार्ग चुन लिया है, तेरे नियमों की ओर मैं चित्त लगाए रहता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 मैं ने सच्चाई का मार्ग चुन लिया है, तेरे नियमों की ओर मैं चित्त लगाए रहता हूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 मैंने सच्चाई का मार्ग चुन लिया है; मैंने तेरे नियमों को अपने सामने रखा है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 मैंने सच्चाई के मार्ग को अपनाया है; मैंने आपके नियमों को अपना आदर्श बनाया है. अध्याय देखें |
यदि प्रभु की आराधना करना तुम्हें अपनी दृष्टि में बुरा लगता है तो तुम्हें आज ही इस बात का निर्णय करना होगा कि तुम किसकी आराधना करोगे : क्या उन देवताओं की आराधना करोगे, जिनकी आराधना तुम्हारे पूर्वज मसोपोतामिया में करते थे? या एमोरी जाति के देवताओं की आराधना करोगे जिसके देश में तुम निवास कर रहे हो? जहां तक मेरा और मेरे परिवार का प्रश्न है, हम प्रभु ही की आराधना करेंगे।’