भजन संहिता 119:147 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)147 मैं प्रात: काल उठता और तेरी दुहाई देता हूं; मैं तेरे वचनों की आशा करता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल147 यहोवा, मैं तेरी प्रार्थना करने को भोर के तड़के उठा करता हूँ। मुझको उन बातों पर भरोसा है, जिनको तू कहता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible147 मैं ने पौ फटने से पहिले दोहाई दी; मेरी आशा तेरे वचनों पर थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)147 मैं ने पौ फटने से पहले दोहाई दी; मेरी आशा तेरे वचनों पर थी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल147 मैं भोर होने से पहले ही उठ जाता हूँ और सहायता के लिए तुझे पुकारता हूँ; मैं तेरे वचन पर आशा रखता हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल147 मैं सूर्योदय से पूर्व ही जाग कर सहायता के लिये पुकारता हूं; मेरी आशा आपके वचन पर आधारित है. अध्याय देखें |