Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:145 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

145 मैं अपने सम्‍पूर्ण हृदय से तुझे पुकारता हूं, हे प्रभु, मुझे उत्तर दे; मैं तेरी संविधियां मानूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

145 सम्पूर्ण मन से यहोवा मैं तुझको पुकारता हूँ, मुझको उत्तर दे। मैं तेरे आदेशों का पालन करता हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

145 मैं ने सारे मन से प्रार्थना की है, हे यहोवा मेरी सुन लेना! मैं तेरी विधियों को पकड़े रहूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

145 मैं ने सारे मन से प्रार्थना की है, हे यहोवा मेरी सुन लेना! मैं तेरी विधियों को पकड़े रहूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

145 मैंने संपूर्ण मन से तुझे पुकारा है; हे यहोवा, मुझे उत्तर दे। मैं तेरी विधियों को थामे रहूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

145 याहवेह, मैं संपूर्ण हृदय से आपको पुकार रहा हूं, मुझे उत्तर दीजिए, कि मैं आपकी विधियों का पालन कर सकूं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:145
14 क्रॉस रेफरेंस  

हे प्रभु, मेरी प्रार्थना सुन; मेरी दुहाई तेरे समीप पहुँचे।


मैं अपने सम्‍पूर्ण हृदय से तुझको खोजता हूं; मुझे अपनी आज्ञाओं से विमुख न होने देना!


तेरे धर्ममय न्‍याय-सिद्धान्‍तों के पालन हेतु मैंने शपथ खाकर संकल्‍प किया है।


दुष्‍कर्मियो, मुझसे दूर हटो। मैं अपने परमेश्‍वर की आज्ञाएं मानूंगा।


मैं तेरी व्‍यवस्‍था का निरन्‍तर, युग-युगान्‍त पालन करता रहूंगा,


मैं तेरी कृपा के लिए सम्‍पूर्ण हृदय से गिड़गिड़ाता हूं, प्रभु, अपनी कृपा के अनुसार मुझ पर अनुग्रह कर।


मैं तेरी संविधियों का पालन करूंगा प्रभु, तू मुझे कदापि मत त्‍यागना!


लोगो, हर समय परमेश्‍वर पर ही भरोसा करो। उसके सम्‍मुख अपना हृदय उण्‍डेल दो, परमेश्‍वर ही हमारे लिए शरण-स्‍थल है। सेलाह


हे स्‍वामी, अपने सेवक के प्राण को आनन्‍दित कर; क्‍योंकि मैं तेरा ही ध्‍यान करता हूं।


तुम मुझे ढूंढ़ोगे, और मैं तुम्‍हें मिलूंगा। जब तुम मुझे सच्‍चे हृदय से खोजोगे, तब मुझे पाओगे।


हन्नाह घोर दु:ख में डूबी हुई थी। उसने प्रभु से प्रार्थना की और वह फूट-फूट कर रोने लगी।


हन्नाह ने उत्तर दिया, ‘नहीं, मेरे स्‍वामी, मैं ऐसी स्‍त्री हूँ, जिसके दिन कठिनाई से बीत रहे हैं। न मैंने अंगूर का रस पीया है, और न शराब। मैं प्रभु के सम्‍मुख अपने प्राण को उण्‍डेल रही थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों