Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 107:39 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

39 जब वे दमन, संकट और दु:ख के कारण घटते और दब जाते हैं

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

39 उनके परिवार विनाश और संकट के कारण छोटे थे और वे दुर्बल थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

39 फिर अन्धेर, विपत्ति और शोक के कारण, वे घटते और दब जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

39 फिर अन्धेर, विपत्ति और शोक के कारण, वे घटते और दब जाते हैं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

39 जब वे अत्याचार, विपत्ति और दुःख के कारण घटते और दब जाते हैं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

39 जब उनकी संख्या घटने लगती है और पीछे, क्लेश और शोक के कारण उनका मनोबल घटता और दब जाता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 107:39
17 क्रॉस रेफरेंस  

वहाँ मैं आपके लिए भोजन-सामग्री की व्‍यवस्‍था करूँगा; क्‍योंकि अभी अकाल के पाँच वर्ष शेष हैं। ऐसा न हो कि आप, आपके परिवार एवं आपके साथ के लोगों को अभाव हो।”


उन दिनों में प्रभु ने इस्राएली राज्‍य की सीमा को घटाना आरम्‍भ किया। हजाएल ने इस्राएलियों को उनकी राज्‍य-सीमा में स्‍थान-स्‍थान पर पराजित किया और इन भूमि-क्षेत्रों पर अधिकार कर लिया :


यहोआहाज के राज्‍य-काल के दौरान सीरिया देश का राजा हजाएल इस्राएली राष्‍ट्र पर सदा अत्‍याचार करता रहा।


यहोआहाज की सेना में केवल पचास घुड़सवार, दस रथ और दस हजार पैदल सैनिक रह गये थे। सीरिया देश के राजा ने उनका संहार कर दिया था। उसने उनको रौंदकर मिट्टी में मिला दिया था।


प्रभु ने यह देखा था कि इस्राएली जनता की पीड़ा कितनी असहनीय है। वहां न स्‍वतन्‍त्र और न गुलाम व्यक्‍तियों में इस्राएली जनता की सहायता करने वाला कोई रह गया था।


एक दिन एलीशा शूनेम नगर से गुजरे। वहां एक धनवान महिला रहती थी। उसने एलीशा को भोजन के लिए विवश किया। इस घटना के बाद जब-जब एलीशा उस मार्ग से गुजरते थे, वह भोजन करने के लिए वहां रुक जाते थे।


वह सात वर्ष के बाद पलिश्‍ती देश से लौटी। वह राजा के पास आई। उसने अपने घर और भूमि के लिए राजा की दुहाई दी।


वह राष्‍ट्रों को महान बनाता और उनका नाश भी करता है; वह कौमों की प्रगति करता और उन्‍हें गुलाम भी बनाता है!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों