भजन संहिता 106:37 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)37 उन्होंने अपने पुत्र और पुत्रियां भूत-प्रेतों को चढ़ाई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल37 यहाँ तक कि परमेश्वर के जन अपने ही बालकों की हत्या करने लगे। और वे उन बच्चों को उन दानवों की प्रतिमा को अर्पित करने लगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible37 वरन उन्होंने अपने बेटे- बेटियों को पिशाचों के लिये बलिदान किया; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)37 वरन् उन्होंने अपने बेटे–बेटियों को पिशाचों के लिये बलिदान किया; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल37 यहाँ तक कि उन्होंने अपने बेटे-बेटियों को दुष्टात्माओं के लिए बलिदान किया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल37 उन्होंने अपने पुत्र-पुत्रियों को प्रेतों के लिए बलि कर दिया. अध्याय देखें |
उन्होंने मोलेक देवता को अपने पुत्र-पुत्रियां बलि चढ़ाने के लिए बेन-हिन्नोम की घाटी में पहाड़ी टीलों पर बअल देवता के लिए वेदियां बनायी हैं। क्या मैंने उन को यह घृणास्पद कार्य करने की आज्ञा दी थी? क्या ऐसा विचार मेरे मस्तिष्क में आ सकता है कि वे ऐसा घृणास्पद कार्य करें, और यहूदा प्रदेश की जनता को पाप-कर्म के लिए फुसलाएं?
जब तुम इन मूर्तियों के सामने उपहार-भेंट चढ़ाते हो, जब तुम अपने पुत्रों की अग्नि-बलि चढ़ाते हो, तब इस मूर्ति-पूजा के कारण तुम आज तक स्वयं को अशुद्ध करते हो। ऐसे घृणित काम करने के पश्चात् भी तुम आशा करते हो कि मैं तुम्हारे प्रश्नों के उत्तर में तुम पर अपनी इच्छा प्रकट करूंगा? ओ इस्राएल के वंशजो, मुझे अपने जीवन की सौगन्ध है, तुम मेरी इच्छा नहीं जान सकोगे।’ स्वामी-प्रभु की यही वाणी है।