भजन संहिता 106:36 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)36 वे उनकी मूर्तियों की पूजा करने लगे, जो उनके लिए फन्दा बन गई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल36 वे अन्य लोग परमेश्वर के जनों के लिये फँदा बन गये। परमेश्वर के लोग उन देवों को पूजने लगेजिनकी वे अन्य लोग पूजा किया करते थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible36 और उनकी मूर्तियों की पूजा करने लगे, और वे उनके लिये फन्दा बन गईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)36 और उनकी मूर्तियों की पूजा करने लगे, और वे उनके लिये फन्दा बन गईं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल36 और उनकी मूर्तियों की उपासना करने लगे, जो उनके लिए फंदा बन गईं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल36 उन्होंने उनकी प्रतिमाओं की आराधना की, जो उनके लिए फंदा बन गईं. अध्याय देखें |
तो तुम निश्चय जान लो कि प्रभु परमेश्वर तुम्हारे सम्मुख से इन जातियों को फिर नहीं निकालेगा। जब तक तुम इस उत्तम देश में, जो प्रभु परमेश्वर ने तुम्हें प्रदान किया है, नष्ट नहीं हो जाओगे, तब तक वे तुम्हारे लिए जाल और फन्दा बनी रहेंगी। वे तुम्हारी आँखों में किरकिरी के सदृश और पसलियों में कांटे के समान चुभेंगी।
किन्तु इस्राएलियों ने शासकों की बात भी नहीं सुनी। उन्होंने अन्य जातियों के देवताओं का अनुसरण कर वेश्या के सदृश प्रभु के प्रति विश्वासघात किया। उन्होंने उन देवताओं की झुककर वंदना की। जिस मार्ग पर उनके पूर्वज चले थे, उससे वे शीघ्र ही भटक गए। जैसा उनके पूर्वजों ने प्रभु की आज्ञाओं का पालन किया था वैसा उन्होंने नहीं किया।
किन्तु उस शासक की मृत्यु के बाद इस्राएली प्रभु से विमुख हो जाते थे। वे अपने पूर्वजों की अपेक्षा अधिक बुरा व्यवहार करते थे। वे अन्य जातियों के देवताओं का अनुसरण करते थे। उनकी पूजा-आराधना करते थे। वे झुककर उनकी वंदना करते थे। उन्होंने अपनी बुरी प्रथाओं का, पूर्वजों के हठधर्म के मार्ग का, त्याग नहीं किया।