Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 106:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 पर वे राष्‍ट्रों में घुल-मिल गए, और उन्‍होंने उनके कार्य भी सीख लिये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

35 इस्राएल के लोग अन्य लोगों से हिल मिल गये, और वे भी वैसे काम करने लगे जैसे अन्य लोग किया करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 वरन उन्हीं जातियों से हिलमिल गए और उनके व्यवहारों को सीख लिया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 वरन् उन्हीं जातियों से हिलमिल गए और उनके व्यवहारों को सीख लिया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

35 बल्कि वे उन्हीं जातियों से घुल-मिल गए, और उन्होंने उनकी रीतियों को सीख लिया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 परंतु वे अन्य जनताओं से घुल-मिल गए और उन्होंने उनकी प्रथाएं भी अपना लीं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 106:35
12 क्रॉस रेफरेंस  

अन्‍यथा तुम भी उसका आचरण सीख जाओगे, और अपने प्राण को फंदे में फंसाओगे।


हे प्रभु, तूने अपने निज लोगों को, याकूब के वंशजों को त्‍याग दिया, क्‍योंकि उनमें पूर्व देश के व्‍यापारी भर गए हैं, पलिश्‍ती लोगों के सदृश झाड़-फूंक करनेवाले उनमें बस गए हैं; विदेशियों की सन्‍तान उनमें पनप रही है।


एफ्रइम अन्‍य राष्‍ट्रों में घुल-मिल गया है। वह न घर का रहा और न घाट का।


धोखा न खाइए; बुरी संगति उत्तम चरित्र को भी नष्‍ट कर देती है।


आप लोगों का आत्‍मसन्‍तोष आप को शोभा नहीं देता। क्‍या आप यह नहीं जानते कि थोड़ा-सा ख़मीर सारे गूंधे हुए आटे को ख़मीरा बना देता है?


तब तू सावधान रहना। ऐसा न हो कि उनके नष्‍ट होने के पश्‍चात् तू जाल में फंस जाए और उनका अनुसरण करने लगे। ऐसा न हो कि उनके देवताओं के विषय में यह पूछताछ करने लगे, “ये जातियाँ अपने देवताओं की किस प्रकार आराधना करती थीं? मैं भी वैसी आराधना करूँगा।”


यहूदा कुल के लोग यरूशलेम-निवासी यबूसी जाति को नहीं निकाल सके। इसलिए यबूसी जाति के लोग आज भी यरूशलेम नगर में यहूदा के वंशजों के साथ रहते हैं।


इस्राएलियों ने वही कार्य किया जो प्रभु की दृष्‍टि में बुरा था। वे अपने प्रभु परमेश्‍वर को भूल गए, और बअल देवता तथा अशेराह देवी की पूजा-आराधना करने गए।


गिद्ओन ने इस सोने से ‘एपोद’ की मूर्ति बनाई और उसको अपने नगर ओप्राह में खड़ा कर दिया। फलत: सब इस्राएलियों ने वहाँ एपोद का अनुसरण कर प्रभु के प्रति वेश्‍या के सदृश विश्‍वासघात किया। गिद्ओन और उसके परिवार के लिए एपोद एक फन्‍दा बन गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों