Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 106:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 वे पओर के बाल देवता पर आसक्‍त हो गए; और मुरदों पर चढ़ाई गई बलि खाने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 फिर परमेश्वर के लोग बालपोर में बाल के पूजने में सम्मिलित हो गये। परमेश्वर के लोग वह माँस खाने लगे जिस को निर्जीव देवताओं पर चढ़ाया गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 वे पोर वाले बाल देवता को पूजने लगे और मुर्दों को चढ़ाए हुए पशुओं का मांस खाने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 वे पोरवाले बाल देवता को पूजने लगे और मुर्दों को चढ़ाए हुए पशुओं का मांस खाने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

28 वे पोरवाले बाल देवता को पूजने लगे, और मृतकों को चढ़ाए हुए बलि-पशुओं को खाने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 उन्होंने पओर के देवता बाल की पूजा-अर्चना की. उन्होंने उस बलि में से खाया, जो निर्जीव देवताओं को अर्पित की गई थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 106:28
12 क्रॉस रेफरेंस  

ऐसा न हो कि तू उस देश के निवासियों से सन्‍धि करे। ऐसा न हो कि जब वे अपने देवताओं का अनुगमन करें और यों वेश्‍या के सदृश व्‍यवहार करें, अपने देवताओं को बलि चढ़ाएँ और कोई तुझे निमन्‍त्रित करे तब तू उसकी बलि का मांस खाए।


निर्जन प्रदेश में अंगूर के समान मैंने इस्राएल को पाया था; अंजीर के वृक्ष पर, उसके मौसम पर प्रथम फल के सदृश मैंने तुम्‍हारे पूर्वजों को देखा था। जब वे बअल-पओर नगर में आए तब उन्‍होंने बअल के सम्‍मुख स्‍वयं को अर्पित कर दिया। जिस घृणित देवता से उन्‍होंने प्रेम किया, वे उसी के समान स्‍वयं घृणित बन गए!


मूसा ने इस्राएलियों के शासकों से कहा, ‘तुम अपने उन सब पुरुषों का वध करो जो पओर के बअल देवता की पूजा के दासत्‍व में फंस गए हैं।’


देखो, इन्‍हीं स्‍त्रियों ने बिल्‍आम की सम्‍मति से पओर के मामले में प्रभु के विरुद्ध विश्‍वासघात करवाया था। इसलिए प्रभु की मंडली में महामारी फैली थी।


उन्‍होंने भूत-प्रेतों को बलि चढ़ाई, जो ईश्‍वर नहीं थे, जिन्‍हें वे नहीं जानते थे; जो नए-नए देवता थे, अभी-अभी प्रकट हुए थे, जिनका भय उनके पूर्वजों को कभी नहीं हुआ था।


जो कार्य प्रभु ने बअल-पओर में किया, उसको तुम्‍हारी आंखों ने देखा है। तुम्‍हारे प्रभु परमेश्‍वर ने उन सब मनुष्‍यों को तुम्‍हारे मध्‍य से नष्‍ट कर दिया था, जो पओर के बअल देवता का अनुसरण करने लगे थे।


क्‍या हमने पओर नगर में कम अधर्म किया था? उस अधर्म के कारण प्रभु की मंडली के ऊपर महामारी आई थी। हम आज भी उस अधर्म से शुद्ध नहीं हो पाए हैं।


किन्‍तु मुझे तुम से कुछ शिकायतें हैं। तुम्‍हारे बीच कुछ ऐसे लोग रहते हैं, जो बिलआम की शिक्षा को मानते हैं। बिलआम ने बालाक को सिखाया कि वह इस्राएलियों को पथभ्रष्‍ट करे, जिससे वे मूर्तियाँ को अर्पित मांस खायें और व्‍यभिचार करें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों