Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 103:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 जो तेरे सब अधर्म को क्षमा करता है, जो तेरे समस्‍त रोगों को स्‍वस्‍थ करता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 उन सब पापों के लिये परमेश्वर हमको क्षमा करता है जिनको हम करते हैं। हमारी सब व्याधि को वह ठीक करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 वही तो तेरे सब अधर्म को क्षमा करता, और तेरे सब रोगों को चंगा करता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 वही तो तेरे सब अधर्म को क्षमा करता, और तेरे सब रोगों को चंगा करता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 वही तेरे सब अधर्म को क्षमा करता, और तेरे सब रोगों को दूर करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 वह तेरे सब अपराध क्षमा करते तथा तेरे सब रोग को चंगा करते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 103:3
27 क्रॉस रेफरेंस  

दाऊद ने नातान से कहा, ‘मैंने प्रभु के विरुद्ध पाप किया।’ नातान ने दाऊद को उत्तर दिया, ‘प्रभु ने भी आपके पाप को क्षमा किया। अब आप पाप के कारण नहीं मरेंगे।


पर तेरे साथ क्षमा है, ताकि हम तेरी भक्‍ति करें।


वह इस्राएल को उसके समस्‍त अधर्म से छुड़ाएगा।


वह विदीर्ण हृदय वालों का वैद्य है; वह उनके घावों पर पट्टी बांधता है।


मेरे प्रभु परमेश्‍वर, मैंने तेरी दुहाई दी; और तूने मुझे स्‍वस्‍थ कर दिया।


वे यह कहते हैं, “असाध्‍य रोग ने उसे जकड़ लिया है। जहाँ वह लेटा है, वहां से पुन: नहीं उठ सकेगा।”


हे स्‍वामी, तू भला और क्षमाशील है, तेरी दुहाई देनेवालों के लिए तू करुणा सागर है।


प्रभु ने कहा, ‘यदि तुम अपने प्रभु परमेश्‍वर की वाणी ध्‍यानपूर्वक सुनोगे, जो कार्य मेरी दृष्‍टि में उचित है, उसे करोगे, मेरी आज्ञाओं पर कान दोगे और मेरी समस्‍त संविधियों का पालन करोगे, तो मैं तुम पर महामारियाँ नहीं डालूँगा, जो मैंने मिस्र-निवासियों पर डाली थीं, क्‍योंकि मैं प्रभु हूं−तुम्‍हें स्‍वस्‍थ करने वाला।’


वह हजारों पीढ़ियों पर करुणा करने वाला; अधर्म, अपराध और पाप को क्षमा करनेवाला है। किन्‍तु वह दोषी को किसी भी प्रकार निर्दोष सिद्ध न करेगा। वह पूर्वजों के अधर्म का दण्‍ड तीसरी और चौथी पीढ़ी तक उनकी संतान तथा आनेवाली संतान को देता रहता है।’


तब कोई भी निवासी यह न कह सकेगा, “मैं बीमार हूं,” क्‍योंकि वहां रहनेवाले लोगों के अधर्म क्षमा कर दिए जाएंगे।


कडुआहट भोगने में ही मेरा कल्‍याण छिपा था; तूने मेरे जीवन को विनाश के गड्ढे में गिरने से रोका। तूने मेरे सब पाप अपनी पीठ के पीछे फेंक दिए!


मैं, मैं ही ‘वह’ प्रभु हूं; मैं अपने निमित्त तेरे अपराध क्षमा कर देता हूं, मैं तेरे पाप स्‍मरण नहीं रखूंगा।


किन्‍तु वह हमारे पापों के कारण घायल हुआ; वह हमारे दुष्‍कर्मों के कारण आहत हुआ। उसने अपने शरीर पर ताड़ना-स्‍वरूप मार सही, और उसकी मार से हमारा कल्‍याण हुआ। उसने कोड़े खाए, जिससे हम स्‍वस्‍थ हुए।


हे प्रभु, मुझे स्‍वस्‍थ कर, तो मैं स्‍वस्‍थ हूंगा; मुझे बचा तो मैं बच जाऊंगा; क्‍योंकि प्रभु, मैं तेरी ही स्‍तुति करता हूं।


तब मूसा ने प्रभु की दुहाई दी, ‘हे परमेश्‍वर, कृपाकर मिर्याम को शुद्ध कर दे।’


येशु ने उन लोगों का विश्‍वास देख कर लकुवे के रोगी से कहा, “पुत्र! तुम्‍हारे पाप क्षमा हो गये।”


जो अपने रक्‍त द्वारा हमें विमोचन, अर्थात् अपराधों की क्षमा दिलाते हैं। यह परमेश्‍वर की अपार कृपा का परिणाम है,


वह विश्‍वासपूर्ण प्रार्थना रोगी को बचायेगी और प्रभु उसे खड़ा कर देगा। यदि उसने पाप किया है, तो उसे क्षमा मिलेगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों