प्रेरितों के काम 3:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 पतरस और योहन दोपहर तीन बजे की प्रार्थना के समय मन्दिर जा रहे थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 दोपहर बाद तीन बजे प्रार्थना के समय पतरस और यूहन्ना मन्दिर जा रहे थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 पतरस और यूहन्ना तीसरे पहर प्रार्थना के समय मन्दिर में जा रहे थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 पतरस और यूहन्ना तीसरे पहर प्रार्थना के समय मन्दिर में जा रहे थे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल1 पतरस और यूहन्ना दिन के तीन बजे, जब प्रार्थना का समय था, मंदिर में जा रहे थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 एक दिन नवें घंटे पर, जो प्रार्थना का निर्धारित समय था, पेतरॉस और योहन मंदिर जा रहे थे. अध्याय देखें |
जब दानिएल को यह मालूम हुआ कि निषेधाज्ञा के पत्र पर सम्राट दारा का हस्ताक्षर हो गया, तब वह अपने घर गए। उनके घर की ऊपरी मंजिल के कमरे की खिड़कियां यरूशलेम नगर की दिशा में खुलती थीं। वह दिन में तीन बार घुटने टेककर परमेश्वर से प्रार्थना करते और उसको धन्यवाद दिया करते थे। आज भी उन्होंने वैसा ही किया।
सन्ध्या समय, भेंट-बलि के अर्पण के समय, नबी एलियाह वेदी के समीप आए। उन्होंने कहा, ‘हे अब्राहम, इसहाक और याकूब के प्रभु परमेश्वर, आज यह सच्चाई सब लोगों को ज्ञात हो जाए कि इस्राएली राष्ट्र का परमेश्वर केवल तू है, और मैं तेरा सेवक हूं। ये लोग जान लें कि जो कुछ मैंने किया है, वह सब तेरे आदेश से किया है।