प्रेरितों के काम 26:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 “मेरा जीवन बचपन से अपनी जाति के लोगों के बीच, और यरूशलेम में ही बीता है। इसलिए सब यहूदी जानते हैं कि आरम्भ से ही मेरा आचरण कैसा था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 “सभी यहूदी जानते हैं कि प्रारम्भ से ही स्वयं अपने देश में और यरूशलेम में भी बचपन से ही मैंने कैसा जीवन जिया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 जैसा मेरा चाल चलन आरम्भ से अपनी जाति के बीच और यरूशलेम में था, यह सब यहूदी जानते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 “मेरा चाल–चलन आरम्भ से अपनी जाति के बीच और यरूशलेम में जैसा था, वह सब यहूदी जानते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 “सब यहूदी जानते हैं कि वास्तव में मेरा चाल-चलन अपनी युवावस्था से अर्थात् आरंभ से ही अपनी जाति के बीच और यरूशलेम में कैसा था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 “मेरे देश तथा येरूशलेम में सभी यहूदी मेरी युवावस्था से लेकर अब तक की जीवनशैली से अच्छी तरह से परिचित हैं. अध्याय देखें |