प्रेरितों के काम 22:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 जब लोगों ने सुना कि वह उन्हें इब्रानी भाषा में सम्बोधित कर रहे हैं, तो वे और भी चुप हो गये। पौलुस ने यह कहा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 उन्होंने जब उसे इब्रानी भाषा में बोलते हुए सुना तो वे और अधिक शांत हो गये। फिर पौलुस ने कहा, अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 वे यह सुनकर कि वह हम से इब्रानी भाषा में बोलता है, और भी चुप रहे। तब उस ने कहा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 वे यह सुनकर कि वह हम से इब्रानी भाषा में बोलता है, और भी चुप हो गए। तब उसने कहा : अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 यह सुनकर कि वह उन्हें इब्रानी भाषा में संबोधित कर रहा है, वे और भी शांत हो गए। तब उसने कहा, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 जब उन्होंने पौलॉस को इब्री भाषा में संबोधित करते हुए सुना तो वे और अधिक शांत हो गए. पौलॉस ने उनसे कहना शुरू किया. अध्याय देखें |