प्रेरितों के काम 2:45 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)45 वे अपनी चल-अचल सम्पत्ति बेच देते और उससे प्राप्त धनराशि हर एक की जरूरत के अनुसार सब को बांट देते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल45 उन्होंने अपनी सभी वस्तुएँ और सम्पत्ति बेच डाली और जिस किसी को आवश्यकता थी, उन सब में उसे बाँट दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible45 और वे अपनी अपनी सम्पत्ति और सामान बेच बेचकर जैसी जिस की आवश्यकता होती थी बांट दिया करते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)45 वे अपनी–अपनी सम्पत्ति और सामान बेच–बेचकर जैसी जिसकी आवश्यकता होती थी बाँट दिया करते थे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल45 तथा वे अपनी संपत्ति और सामान बेचकर जैसी जिसकी आवश्यकता होती थी उसके अनुसार सब को बाँट दिया करते थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल45 वे अपनी संपत्ति बेचकर, जिनके पास कम थी उनमें बांटने लगे. अध्याय देखें |