प्रेरितों के काम 2:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 परंतु दूसरों ने उपहास करते हुए कहा, “ये तो मदिरा पी कर मतवाले हो रहे हैं।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 किन्तु दूसरे लोगों ने प्रेरितों का उपहास करते हुए कहा, “ये सब कुछ ज्यादा ही, नयी दाखरस चढ़ा गये हैं।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 परन्तु औरों ने ठट्ठा करके कहा, कि वे तो नई मदिरा के नशे में हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 परन्तु दूसरों ने ठट्ठा करके कहा, “वे तो नई मदिरा के नशे में चूर हैं।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 परंतु अन्य लोग ठट्ठा करके कहने लगे, “वे तो नई मदिरा के नशे में हैं।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 किंतु कुछ अन्य ठट्ठा कर कह रहे थे, “इन्होंने कुछ अधिक मधु ही पी रखी है.” अध्याय देखें |