प्रेरितों के काम 13:51 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)51 अत: पौलुस और बरनबास ने उनके विरुद्ध साक्षी देने के लिए अपने पैरों की धूल झाड़ दी, और वे इकोनियुम नगर में आये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल51 फिर पौलुस और बरनाबास उनके विरोध में अपने पैरों की धूल झाड़ कर इकुनियुम को चल दिये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible51 तब वे उन के साम्हने अपने पांवों की धूल झाड़कर इकुनियुम को गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)51 तब वे उनके सामने अपने पाँवों की धूल झाड़कर इकुनियुम को चले गए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल51 तब वे उनके सामने अपने पैरों की धूल झाड़कर इकुनियुम को चले गए; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल51 पौलॉस और बारनबास उनके प्रति विरोध प्रकट करते हुए अपने पैरों की धूलि झाड़ते हुए इकोनियॉन नगर की ओर चले गए. अध्याय देखें |