प्रेरितों के काम 13:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 इस पर पौलुस उठे और हाथ से उन्हें चुप रहने का संकेत कर कहने लगे : “इस्राएली भाइयो और परमेश्वर-भक्त सज्जनो! सुनिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 इस पर पौलुस खड़ा हुआ और अपने हाथ हिलाते हुए बोलने लगा, “हे इस्राएल के लोगों और परमेश्वर से डरने वाले ग़ैर यहूदियों सुनो: अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 तब पौलुस ने खड़े होकर और हाथ से सैन करके कहा; हे इस्त्राएलियों, और परमेश्वर से डरने वालों, सुनो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 तब पौलुस ने खड़े होकर और हाथ से संकेत करके कहा, “हे इस्राएलियो, और परमेश्वर से डरनेवालो, सुनो : अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल16 तब पौलुस खड़ा हुआ और हाथ से संकेत करके कहने लगा, “हे इस्राएलियो और परमेश्वर का भय माननेवालो, सुनो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 इस पर पौलॉस ने हाथ से संकेत करते हुए खड़े होकर कहा. “इस्राएली वासियों तथा परमेश्वर के श्रद्धालुओ, सुनो! अध्याय देखें |