प्रेरितों के काम 10:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 उन्होंने ऊंचे स्वर में पुकारकर यह पूछा, “क्या सिमोन, जो पतरस कहलाते हैं, इसी घर में ठहरे हुए हैं?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल18 उन्होंने बाहर बुलाते हुए पूछा, “क्या पतरस कहलाने वाला शमौन अतिथि के रूप में यहीं ठहरा है?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 और पुकारकर पूछने लगे, क्या शमौन जो पतरस कहलाता है, यहीं पाहुन है अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 और पुकारकर पूछने लगे, “क्या शमौन जो पतरस कहलाता है, यहीं अतिथि है?” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल18 और पुकारकर पूछने लगे, “शमौन जो पतरस कहलाता है, क्या यहीं ठहरा है?” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल18 उन्होंने पुकारकर पूछा, “क्या शिमओन, जिनका नाम पेतरॉस भी है, यहीं ठहरे हुए हैं?” अध्याय देखें |