प्रकाशितवाक्य 7:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 शिमोन-कुल के बारह हजार, लेवी-कुल के बारह हजार, इस्साकार-कुल के बारह हजार, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 शमौन परिवार समूह के 12,000 लेवी परिवार समूह के 12,000 इस्साकार परिवार समूह के 12,000 अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 शमौन के गोत्र में से बारह हजार पर; लेवी के गोत्र में से बारह हजार पर; लेवी के गोत्र में से बारह हजार पर; इस्साकार के गोत्र में से बारह हजार पर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 शमौन के गोत्र में से बारह हज़ार पर, लेवी के गोत्र में से बारह हज़ार पर, इस्साकार के गोत्र में से बारह हज़ार पर, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 शमौन के गोत्र में से बारह हज़ार पर, लेवी के गोत्र में से बारह हज़ार पर, इस्साकार के गोत्र में से बारह हज़ार पर, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 शिमओन के गोत्र से 12,000, लेवी के गोत्र से 12,000, इस्साखार के गोत्र से 12,000, अध्याय देखें |
अत: यहूदा के वंशजों ने अपने जाति-भाई शिमोन के वंशजों से कहा, ‘हमारे साथ उस भूमि-भाग पर चढ़ाई करो, जो हमारे लिए निर्धारित किया गया है। हम और तुम मिलकर कनानी लोगों से युद्ध करेंगे। इसके बाद हम तुम्हारे साथ तुम्हारे भूमि-भाग में जाएँगे, जो तुम्हारे लिए निर्धारित किया गया है।’ अत: शिमोन के वंशज उनके साथ गए।