प्रकाशितवाक्य 11:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 किन्तु साढ़े तीन दिनों बाद परमेश्वर की ओर से इन दोनों में जीवन का श्वास आया और ये उठ खड़े हुए। तब सब देखनेवालों पर घोर आतंक छा गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 किन्तु साढ़े तीन दिन बाद परमेश्वर की ओर से उनमें जीवन के श्वास ने प्रवेश किया और वे अपने पैरों पर खड़े हो गए। जिन्होंने उन्हें देखा, वे बहुत डर गए थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 और साढ़े तीन दिन के बाद परमेश्वर की ओर से जीवन की आत्मा उन में पैठ गई; और वे अपने पांवों के बल खड़े हो गए, और उनके देखने वालों पर बड़ा भय छा गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 परन्तु साढ़े तीन दिन के बाद परमेश्वर की ओर से जीवन का श्वास उनमें पैठ गया, और वे अपने पाँवों के बल खड़े हो गए, और उन के देखनेवालों पर बड़ा भय छा गया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल11 परंतु साढ़े तीन दिन के बाद परमेश्वर की ओर से उनमें जीवन के श्वास ने प्रवेश किया, और वे अपने पैरों पर खड़े हो गए; और जिन्होंने उन्हें देखा उन पर बड़ा भय छा गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 साढ़े तीन दिन पूरे होने पर परमेश्वर की ओर से उनमें जीवन की सांस का प्रवेश हुआ और वे खड़े हो गए. यह देख उनके दर्शकों में भय समा गया. अध्याय देखें |
यह नगर पृथ्वी के सब राष्ट्रों में मेरे लिए एक आनन्ददायक नाम, स्तुति और महिमा का स्थान बन जाएगा। जो भलाई मैं इस नगर के रहने वालों के लिए करूंगा, उसके विषय में पृथ्वी की सब जातियां सुनेंगी, और उनसे भयभीत होंगी। मैं इस नगर का कल्याण करूंगा और इस को समृद्ध बनाऊंगा। इसके कल्याण और समृद्धि को देख कर विश्व की जातियां डर से कांपेंगी।’