Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




प्रकाशितवाक्य 10:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 जब सात मेघगर्जन बोल चुके, तो मैं लिखने ही वाला था कि मैंने स्‍वर्ग से एक वाणी को यह कहते सुना, “सात मेघगर्जनों का सन्‍देश मुहरबन्‍द कर गुप्‍त रखो; उसे मत लिखो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 जब सातों गर्जन हो चुके और मैं लिखने को ही था, तभी मैंने एक आकाशवाणी सुनी, “सातों गर्जनों ने जो कुछ कहा है, उसे छिपा ले तथा उसे लिख मत।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और जब सातों गर्जन के शब्द सुनाई दे चुके, तो मैं लिखने पर था, और मैं ने स्वर्ग से यह शब्द सुना, कि जो बातें गर्जन के उन सात शब्दों से सुनी हैं, उन्हें गुप्त रख, और मत लिख।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 जब सातों गर्जन के शब्द सुनाई दे चुके, तो मैं लिखने पर था, पर मैं ने स्वर्ग से यह शब्द सुना, “जो बातें गर्जन के उन सात शब्दों से सुनी हैं उन्हें गुप्‍त रख, और मत लिख।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 जब सातों मेघ-गर्जन बोल चुके, तो मैं लिखने पर ही था, परंतु मैंने स्वर्ग से एक आवाज़ को यह कहते हुए सुना, “जो बातें इन सातों मेघ-गर्जनों ने कही हैं उन पर मुहर लगा दे, और उन्हें न लिख।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 जब सात बादलों के गर्जन बोल चुके, मैं लिखने के लिए तैयार हुआ ही था; पर मैंने स्वर्ग से यह आवाज सुनी, “जो कुछ सात बादलों के गर्जन ने कहा है, उसे लिखो मत परंतु मुहरबंद कर दो.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रकाशितवाक्य 10:4
13 क्रॉस रेफरेंस  

अब दर्शन की ये सब बातें तुम्‍हारे लिए मुहरबन्‍द पुस्‍तक के शब्‍द बन गई हैं। जब तुम किसी पढ़े-लिखे व्यक्‍ति को पुस्‍तक देते और उससे कहते हो, “इसको पढ़ो,” तब वह तुमसे कहता है, “यह मुहरबन्‍द है, मैं इसको नहीं पढ़ सकता।”


तब प्रभु ने मुझसे कहा, ‘तू एक बड़ी तख्‍ती ले, और उस पर बड़े-बड़े अक्षरों में यह लिख: “महेर-शालाल-हाशबज के लिए”


साक्षी-पत्र बन्‍द करो; प्रभु की इस शिक्षा पर मेरे शिष्‍यों के मध्‍य मुहर लगाओ।


दानिएल, तू इस ग्रन्‍थ पर मुहर लगा, और युगांत तक के लिए इन बातों को सुरक्षित रख। अनेक लोग पूछताछ के लिए यहाँ-वहाँ भाग-दौड़ करेंगे, और अपने ज्ञान की वृद्धि करेंगे।”


परन्‍तु उसने उत्तर दिया, “दानिएल, अब जा! ये बातें युगान्‍त के लिए मुहर-बन्‍द कर दी गई हैं।


“जो तूने संध्‍या और सबेरे का दर्शन देखा है, जो तुझे बताया गया है, वह सच है। किन्‍तु तू उसे मुहरबन्‍द कर सुरक्षित रखना, किसी को मत बताना; क्‍योंकि वह आज से अनेक दिन बाद घटित होगा।”


गुप्‍त बातें केवल हमारा प्रभु परमेश्‍वर ही जानता है। पर जो बातें प्रकट की गई हैं, उन्‍हें हम और हमारी सन्‍तान सदा-सर्वदा जानेंगे, ताकि हम इस व्‍यवस्‍था के वचनों के अनुसार कार्य कर सकें।


“तुम जो कुछ देख रहे हो, उसे पुस्‍तक में लिखो और उसे सात कलीसियाओं को भेज दो − इफ़िसुस, स्‍मुरना, पिरगमुन, थुआतीरा, सरदीस, फिलदेलफिया, और लौदीकिया को।”


इसलिए तुमने जो कुछ देखा-जो अभी है और जो बाद में होने वाला है -वह सब लिखो।


जो वाणी मैंने स्‍वर्ग से आते हुए सुनी थी, वह उस समय फिर मुझे सम्‍बोधित कर बोली, “जाओ, जो स्‍वर्गदूत समुद्र और पृथ्‍वी पर खड़ा है, उसके हाथ से वह खुली पुस्‍तक ले लो।”


उसने मुझ से फिर कहा,“आप इस पुस्‍तक की नबूवत की बातों को गुप्‍त नहीं रखें, क्‍योंकि समय निकट है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों