प्रकाशितवाक्य 1:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 और अपने पिता परमेश्वर के लिए हमें पुरोहितों का राजवंश बनाया। उनकी महिमा और उनका सामर्थ्य युग-युगों तक बना रहे! आमेन! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 उसने हमें एक राज्य तथा अपने परम पिता परमेश्वर की सेवा में याजक होने को रचा। उसकी महिमा और सामर्थ्य सदा-सर्वदा होती रहे। आमीन! अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 और हमें एक राज्य और अपने पिता परमेश्वर के लिये याजक भी बना दिया; उसी की महिमा और पराक्रम युगानुयुग रहे। आमीन। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 और हमें एक राज्य और अपने पिता परमेश्वर के लिये याजक भी बना दिया; उसी की महिमा और पराक्रम युगानुयुग रहे। आमीन। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 और उसने हमें एक राज्य तथा अपने पिता परमेश्वर की सेवा में याजक बना दिया; उसकी महिमा और पराक्रम युगानुयुग रहे। आमीन। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 और हमें अपनी प्रजा, अपने परमेश्वर और पिता के सामने पुरोहित होने के लिए चुना, गौरव तथा अधिकार सदा-सर्वदा होती रहे, आमेन! अध्याय देखें |