Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




न्यायियों 9:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 तत्‍पश्‍चात् शकेम नगर तथा बेत-मिल्‍लो नगर के सब प्रमुख नागरिक एकत्र हुए। वे शकेम के बड़े पत्‍थर के निकट बांज वृक्ष के पास गए, और उन्‍होंने अबीमेलक को राजा घोषित कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 तब शकेम नगर के सभी प्रमुख और बेतमिल्लो के महल के सदस्य एक साथ आए। वे सभी लोग उस पाषाण—स्तम्भ के निकट के बड़े पेड़ के पास इकट्ठे हुए जो शकेम नगर में था और उन्होंने अबीमेलेक को अपना राजा बनाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 तब शकेम के सब मनुष्यों और बेतमिल्लो के सब लोगों ने इकट्ठे हो कर शकेम के खम्भे से पास वाले बांजवृझ के पास अबीमेलेक को राजा बनाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 तब शकेम के सब मनुष्यों और बेतमिल्‍लो के सब लोगों ने इकट्ठा होकर शकेम के खम्भे के पासवाले बांजवृक्ष के पास अबीमेलेक को राजा बनाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 सभी शेकेमवासी एवं सभी बेथ-मिल्लोवासी इकट्‍ठे हो गए तथा उन्होंने शेकेम में खंभे के बांज वृक्ष के पास अबीमेलेक का राजाभिषेक कर दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 तब शेकेम के सब मनुष्यों और बेतमिल्लो के सब लोगों ने इकट्ठे होकर शेकेम के खम्भे के पासवाले बांज वृक्ष के पास अबीमेलेक को राजा बनाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




न्यायियों 9:6
8 क्रॉस रेफरेंस  

दाऊद सियोन गढ़ में रहने लगा। उसने उसका नाम दाऊदपुर रखा। उसने उसके चारों ओर एक परकोटा बनाया, जो मिल्‍लो से भीतर की ओर गया था।


सब इस्राएली कुल के लोग रहबआम को राजा बनाने के लिए शकेम नगर को गए। अत: रहबआम भी शकेम नगर गया।


जब इस्राएलियों ने सुना कि यारोबआम लौट आया है, तब उन्‍होंने दूत भेजा और उसे धर्मसभा में बुलाया। तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने उसे समस्‍त इस्राएल प्रदेश का राजा अभिषिक्‍त कर दिया। केवल यहूदा कुल के लोग दाऊद के राज-परिवार का अनुसरण करते रहे। इनके अतिरिक्‍त इस्राएल के किसी कुल ने उनका अनुसरण नहीं किया।


यारोबआम ने एफ्रइम पहाड़ी पर शकेम नगर को पुन: निर्मित किया और वहाँ रहने लगा। तत्‍पश्‍चात् वह वहाँ से निकला। उसने पनूएल नगर का पुन: निर्माण किया।


एक बार योआश के दरबारियों ने उसके विरुद्ध षड्‍यन्‍त्र रचा, और मिल्‍लो के भवन में उसकी हत्‍या कर दी। यह भवन सिल्‍ला की ढाल पर स्‍थित था।


उसने ये बातें परमेश्‍वर की व्‍यवस्‍था की पुस्‍तक में लिखीं। तत्‍पश्‍चात् उसने एक बड़ा पत्‍थर उठाया, और उसको प्रभु के निवास-स्‍थान में बांज वृक्ष के नीचे प्रतिष्‍ठित किया।


वह अपने पिता के घर, ओप्राह नगर को गया। उसने वहाँ अपने भाइयों, यरूब्‍बअल के सत्तर पुत्रों, का एक ही पत्‍थर पर वध कर दिया। किन्‍तु यरूब्‍बअल का सबसे छोटा पुत्र योताम बच गया, क्‍योंकि वह छिप गया था।


जब यह समाचार योताम को मिला तब वह गरिज्‍जीम पर्वत पर गया। वह शिखर पर खड़ा हुआ। उसने उच्‍च स्‍वर में पुकार कर उनसे कहा, ‘ओ शकेम नगर के प्रमुख नागरिको! मेरी बात सुनो, जिससे परमेश्‍वर भी तुम्‍हारी बात सुने।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों