Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




न्यायियों 9:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 पर आज, तुमने मेरे पिता के परिवार के विरुद्ध विद्रोह कर दिया है। उसके सत्तर पुत्रों का एक पत्‍थर पर वध कर दिया; और उसकी गुलाम रखेल के पुत्र अबीमेलक को शकेम नगर के प्रमुख नागरिकों के ऊपर राजा अभिषिक्‍त किया; क्‍योंकि वह तुम्‍हारा भाई है।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 किन्तु अब आप लोग मेरे पिता के परिवार के विरूद्ध हो गए हैं। आप लोगों ने मेरे पिता के सत्तर पुत्रों को एक पत्थर पर मारा है। आप लोगों ने अबीमेलेक को शकेम का राजा बनाया है। वह मेरे पिता की दासी का पुत्र है। आप लोगों ने अबीमेलेक को केवल इसलिए राजा बनाया है कि वह आपका सम्बन्धी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 परन्तु तुम ने आज मेरे पिता के घराने के विरुद्ध उठ कर बलवा किया, और उसके सत्तर पुत्र एक ही पत्थर पर घात किए, और उसकी लौंड़ी के पुत्र अबीमेलेक को इसलिये शकेम के मनुष्यों के ऊपर राजा बनाया है कि वह तुम्हारा भाई है);

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 परन्तु तुम ने आज मेरे पिता के घराने के विरुद्ध उठकर बलवा किया, और उसके सत्तर पुत्र एक ही पत्थर पर घात किए, और उसकी रखैल के पुत्र अबीमेलेक को इसलिये शकेम के मनुष्यों के ऊपर राजा बनाया है कि वह तुम्हारा भाई है;)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 किंतु आज आप लोगों ने मेरे पिता के परिवार के विरुद्ध विद्रोह कर दिया है, आपने उस एक ही चट्टान पर उनके सत्तर पुत्रों का वध कर दिया और आपने उनकी सेविका के पुत्र अबीमेलेक को शेकेम पर राजा बना दिया है, केवल इसलिये कि वह आपका संबंधी है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

18 परन्तु तुम ने आज मेरे पिता के घराने के विरुद्ध उठकर बलवा किया, और उसके सत्तर पुत्र एक ही पत्थर पर घात किए, और उसकी रखैल के पुत्र अबीमेलेक को इसलिए शेकेम के मनुष्यों के ऊपर राजा बनाया है कि वह तुम्हारा भाई है);

अध्याय देखें प्रतिलिपि




न्यायियों 9:18
8 क्रॉस रेफरेंस  

वे मेरे प्रेम के बदले मुझ पर दोषारोपण करते हैं, फिर भी मैं निरन्‍तर प्रार्थना करता हूं।


जो भले कार्य यरूब्‍बअल (अर्थात् गिद्ओन) ने इस्राएलियों के हितार्थ किए थे, उसके बदले में उन्‍होंने यरूब्‍बअल के परिवार के साथ प्रेमपूर्ण व्‍यवहार नहीं किया।


अन्‍त में सब पेड़ों ने कांटेदार झाड़ी से कहा, “तू आ, और हम पर राज्‍य कर।”


मेरे पिता ने तुम्‍हारे लिए युद्ध किया था, अपने प्राण संकट में डाला था, और तुम्‍हें मिद्यानी जाति के हाथ से मुक्‍त किया था।


यदि तुमने आज यरूब्‍बअल और उसके परिवार के साथ सच्‍चाई और निष्‍कपट हृदय से व्‍यवहार किया है, तो अबीमेलक के साथ आनन्‍द मनाओ; और वह भी तुम्‍हारे साथ आनन्‍द करे।


‘कृपया, आप शकेम नगर के सब प्रमुख नागरिकों से यह प्रश्‍न पूछिए : “कौन-सी बात तुम्‍हारे लिए लाभदायक है : यरूब्‍बअल के सत्तर पुत्रों का तुम पर शासन करना अथवा एक पुत्र का शासन करना?” आप यह भी स्‍मरण रखिए कि मैं आप ही का रक्‍त और मांस हूँ।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों