Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




न्यायियों 8:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 अत: उसने पनूएल के निवासियों से कहा, ‘जब मैं सकुशल लौटूँगा, तब इस मीनार को ध्‍वस्‍त कर दूँगा।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 इसलिए गिदोन ने पनूएल के लोगों से कहा, “जब मैं विजय प्राप्त करूँगा तब मैं यहाँ आऊँगा और तुम्हारी इस मीनार को गिरा दूँगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 उसने पनूएल के लोगों से कहा, जब मैं कुशल से लौट आऊंगा, तब इस गुम्मट को ढा दूंगा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 उसने पनूएल के लोगों से कहा, “जब मैं कुशल से लौट आऊँगा, तब इस गुम्मट को ढा दूँगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 इस कारण गिदोन ने पनीएल निवासियों से कहा, “जब मैं यहां सुरक्षित लौटूंगा, मैं इस खंभे को गिरा दूंगा.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 उसने पनूएल के लोगों से कहा, “जब मैं कुशल से लौट आऊँगा, तब इस गुम्मट को ढा दूँगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




न्यायियों 8:9
3 क्रॉस रेफरेंस  

मिद्यानी राजा जेबह और सल्‍मून्ना अपनी सेना के साथ कर्कोर नाम स्‍थान में थे। उनकी सेना में पन्‍द्रह हजार सैनिक थे। ये पूर्व के निवासियों की समस्‍त सेना में से बच गए थे। युद्ध में एक लाख बीस हजार सैनिक मारे गए थे।


उसने पनूएल नगर की मीनार ध्‍वस्‍त कर दी और नगर के पुरुषों का वध कर दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों