Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




न्यायियों 5:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 उसी दिन दबोराह ने अबीनोअम के पुत्र बारक के साथ यह गीत गाया :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 जिस दिन इस्राएल के लोगों ने सीसरा को हराया उस दिन दबोरा और अबीनोअम के पुत्र बाराक ने इस गीत को गाया:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 उसी दिन दबोरा और अबीनोअम के पुत्र बाराक ने यह गीत गाया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 उसी दिन दबोरा और अबीनोअम के पुत्र बाराक ने यह गीत गाया :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 उस दिन दबोरा तथा अबीनोअम के पुत्र बाराक ने यह गीत गाया:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 उसी दिन दबोरा और अबीनोअम के पुत्र बाराक ने यह गीत गाया:

अध्याय देखें प्रतिलिपि




न्यायियों 5:1
20 क्रॉस रेफरेंस  

जिस दिन प्रभु ने दाऊद को उसके सब शत्रुओं के हाथ से और शाऊल के हाथ से मुक्‍त किया, उस दिन दाऊद ने प्रभु को सम्‍बोधित करते हुए यह गीत गाया :


तब उसने लोगों से विचार-विमर्श किया, और कुछ गायकों को नियुक्‍त किया कि वे पवित्र वस्‍त्र पहिन कर प्रभु का स्‍तुति-गान करें, और जब सेना प्रस्‍थान करे तब वे उसके आगे-आगे यह गाएं : “प्रभु की स्‍तुति करो, क्‍योंकि उसकी करुणा सदा की है।”


तत्‍पश्‍चात् यहूदा प्रदेश और यरूशलेम का प्रत्‍येक सैनिक लौटा। उनके आगे-आगे यहोशाफट था। वे आनन्‍द के साथ लौटे; क्‍योंकि प्रभु ने उनके शत्रुओं के ऊपर उनको आनन्‍दमय विजय प्रदान की थी।


उसके महान कार्य की महिमा करना मत भूलना, जिसकी प्रशंसा में लोगों ने गीत गाए हैं।


उस समय प्रभात के तारों ने गीत गाया था; ईश-पुत्रों ने जय-जयकार किया था।


हे प्रभु, मेरे सामर्थ्य! मैं तुझसे प्रेम करता हूँ।


तू मेरा आश्रयस्‍थल है; तू संकट से मुझे सुरक्षित रखता है; तू मुक्‍ति के जयघोष से मुझे घेर लेगा। सेलाह


तत्‍पश्‍चात मूसा और इस्राएलियों ने प्रभु के लिए यह गीत गाया : ‘मैं प्रभु के निमित्त गीत गाऊंगा; उसने अद्भुत रीति से विजय प्राप्‍त की; उसने अश्‍वों और अश्‍वारोहियों को सागर में बहा दिया।


मिर्याम उनके साथ यह टेक गा रही थी : ‘प्रभु के निमित्त गीत गाओ, उसने अद्भुत रीति से विजय प्राप्‍त की; उसने अश्‍वों और अश्‍वारोहियों को सागर में बहा दिया।’


हे प्रभु, तू ही मेरा परमेश्‍वर है; मैं तुझे सराहूंगा, मैं तेरे नाम का गुणगान करूंगा। तूने अद्भुत कार्य किए हैं, तूने अपनी योजनाएं पूर्ण की हैं, जो आरम्‍भ से बनी थीं, जो विश्‍वस्‍त और निश्‍चयपूर्ण थीं।


उस दिन यहूदा प्रदेश के निवासी यह गीत गाएंगे : “यरूशलेम हमारा सुदृढ़ नगर है; प्रभु ने हमें बचाने के लिए नगर में दीवारें और परकोटे बनाए हैं।


तब इस्राएलियों ने यह गीत गाया : ‘ओ कुएं, फूट पड़! लोगो! उस कुएं का गीत गाओ,


इस पर मरियम ने यह कहा : “मेरी आत्‍मा प्रभु का गुनगान करती है;


जब तक इस्राएलियों ने कनानी राजा याबीन का सर्वनाश नहीं कर दिया, तब तक वे उसे अधिकाधिक दबाते रहे।


लप्‍पीदोत की पत्‍नी दबोराह नामक एक महिला थी। वह नबिया थी और उस समय इस्राएलियों पर शासन कर रही थी।


हन्नाह ने प्रार्थना की और कहा: ‘मेरा हृदय प्रभु में फूला नहीं समा रहा है। मेरे परमेश्‍वर के कारण मेरा सिर ऊंचा हुआ है। अब अपने शत्रुओं के प्रति मेरा मुँह खुल गया है; अपने उद्धारकर्ता के कारण मैं आनन्‍द मनाती हूँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों