27 एहूद सेइरे नामक स्थान पर पहुँचा। तब उसने एप्रैम के पहाड़ी क्षेत्र में तुरही बजाई। इस्राएल के लोगों ने तुरही की आवाज़ सुनी और वे पहाड़ियों से उतरे। एहूद उनका संचालक था।
तत्पश्चात् स्त्री नगर निवासियों के पास गई। उसने बुद्धिमत्तापूर्वक उन्हें समझाया। अत: उन्होंने बिकरी के पुत्र शेबा का सिर काट लिया, और उसको परकोटा से योआब के पास फेंक दिया। योआब ने नरसिंगा फूँका और सैनिकों ने नगर की घेराबन्दी उठा ली। वे अपने-अपने घर को लौट गए। योआब राजा दाऊद के पास यरूशलेम को लौट गया।
तत्काल हरएक व्यक्ति ने अपना अंगरखा उतार कर येहू को बैठाने के लिए उसे सीढ़ियों पर ही बिछा दिया। उन्होंने नरसिंगा फूंका, और यह जयघोष किया, ‘येहू राजा है!’
तब मैं उनको भयभीत देखकर उठा, और प्रतिष्ठित नागरिकों, अधिकारियों और अन्य लोगों से कहा, ‘अपने शत्रुओं से मत डरो। प्रभु को स्मरण रखो, वह महान और आतंकमय है, और तब अपने भाई-बन्धुओं, पुत्र-पुत्रियों, पत्नियों और घरों की रक्षा के लिए युद्ध करो।’
यहोशुअ ने उनसे कहा, ‘यदि तुम लोगों की संख्या बहुत है, और एफ्रइम का पहाड़ी प्रदेश तुम्हारे लिए अपर्याप्त है तो परिज्जी और रपाई जाति के प्रदेशों के जंगलों में जाओ, और वहां की भूमि को खेती-योग्य बनाओ।’
पहाड़ी प्रदेश पर तुम्हारा अधिकार होगा। यद्यपि यह वन-प्रदेश है तथापि तुम उसको साफ कर खेती-योग्य बनाना; और उसके एक छोर से दूसरे छोर तक उस पर अधिकार कर लेना। चाहे कनानी लोगों के पास लोहे के रथ हों, चाहे वे तुमसे अधिक शक्तिशाली हों, फिर भी तुम उन्हें निकाल देना।’
अबीमेलक के पश्चात् इस्राएलियों को मुक्त करने के लिए तोला उत्पन्न हुआ। वह पूआ का पुत्र और दोदो का पौत्र था। वह इस्साकार कुल का था। वह एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश के शामीर नगर में रहता था।
यह उन दिनों की बात है जब इस्राएली समाज में राजा की प्रथा न थी। लेवी कुल का एक मनुष्य था। वह एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश से सुदूर क्षेत्र में प्रवास करता था। उसने यहूदा प्रदेश के बेतलेहम नगर की एक स्त्री को रखेल के रूप में रख लिया था।
एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश से वे घाटी में आए। ओ बिन्यामिन के कुल, तेरे पीछे तेरे सम्बन्धी गए। माकीर गोत्र से सेना-नायक, शास्त्रियों की लाठी वहन करनेवाले जबूलून कुल के लोग नीचे उतरे।
गिद्ओन ने समस्त एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश में दूतों के हाथ यह सन्देश भेजा, ‘मिद्यानियों का सामना करने के लिए पहाड़ी से नीचे उतरो, और बेतबाराह तक के समस्त जलाशयों पर, तथा यर्दन नदी पर अधिकार कर लो।’ अत: एफ्रइम गोत्र के सारे पुरुष गिद्ओन की पुकार पर एकत्र हो गए। उन्होंने बेतबाराह तक समस्त जलाशयों पर, तथा यर्दन नदी पर अधिकार कर लिया।
योनातन ने गिबआह नगर के पलिश्ती प्रशासक को मार डाला। पलिश्तियों ने यह सुना कि इब्रानियों ने विद्रोह कर दिया है। शाऊल ने समस्त देश में विद्रोह का नरसिंगा बजाने का आदेश दिया।