Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




न्यायियों 3:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 जब वह इस्राएली क्षेत्र में पहुँच गया तब उसने एफ्रइम पहाड़ी में नरसिंघा फूँका। इस्राएली उसके साथ पहाड़ी प्रदेश से नीचे उतरे। वह उनके आगे-आगे था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 एहूद सेइरे नामक स्थान पर पहुँचा। तब उसने एप्रैम के पहाड़ी क्षेत्र में तुरही बजाई। इस्राएल के लोगों ने तुरही की आवाज़ सुनी और वे पहाड़ियों से उतरे। एहूद उनका संचालक था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 वहां पहुंचकर उसने एप्रैम के पहाड़ी देश में नरसिंगा फूंका; तब इस्राएली उसके संग हो कर पहाड़ी देश से उसके पीछे पीछे नीचे गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 वहाँ पहुँचकर उसने एप्रैम के पहाड़ी देश में नरसिंगा फूँका; तब इस्राएली उसके संग होकर पहाड़ी देश से उसके पीछे पीछे नीचे गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 वहां उसने एफ्राईम के पहाड़ी प्रदेश में तुरही फूंका. इस्राएल के वंशज पहाड़ी इलाके से उसका पीछा करते हुए नीचे आए और वह उनका अगुआ बन गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

27 वहाँ पहुँचकर उसने एप्रैम के पहाड़ी देश में नरसिंगा फूँका; तब इस्राएली उसके संग होकर पहाड़ी देश से उसके पीछे-पीछे नीचे गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




न्यायियों 3:27
13 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात् स्‍त्री नगर निवासियों के पास गई। उसने बुद्धिमत्तापूर्वक उन्‍हें समझाया। अत: उन्‍होंने बिकरी के पुत्र शेबा का सिर काट लिया, और उसको परकोटा से योआब के पास फेंक दिया। योआब ने नरसिंगा फूँका और सैनिकों ने नगर की घेराबन्‍दी उठा ली। वे अपने-अपने घर को लौट गए। योआब राजा दाऊद के पास यरूशलेम को लौट गया।


तत्‍काल हरएक व्यक्‍ति ने अपना अंगरखा उतार कर येहू को बैठाने के लिए उसे सीढ़ियों पर ही बिछा दिया। उन्‍होंने नरसिंगा फूंका, और यह जयघोष किया, ‘येहू राजा है!’


तब मैं उनको भयभीत देखकर उठा, और प्रतिष्‍ठित नागरिकों, अधिकारियों और अन्‍य लोगों से कहा, ‘अपने शत्रुओं से मत डरो। प्रभु को स्‍मरण रखो, वह महान और आतंकमय है, और तब अपने भाई-बन्‍धुओं, पुत्र-पुत्रियों, पत्‍नियों और घरों की रक्षा के लिए युद्ध करो।’


यहोशुअ ने उनसे कहा, ‘यदि तुम लोगों की संख्‍या बहुत है, और एफ्रइम का पहाड़ी प्रदेश तुम्‍हारे लिए अपर्याप्‍त है तो परिज्‍जी और रपाई जाति के प्रदेशों के जंगलों में जाओ, और वहां की भूमि को खेती-योग्‍य बनाओ।’


पहाड़ी प्रदेश पर तुम्‍हारा अधिकार होगा। यद्यपि यह वन-प्रदेश है तथापि तुम उसको साफ कर खेती-योग्‍य बनाना; और उसके एक छोर से दूसरे छोर तक उस पर अधिकार कर लेना। चाहे कनानी लोगों के पास लोहे के रथ हों, चाहे वे तुमसे अधिक शक्‍तिशाली हों, फिर भी तुम उन्‍हें निकाल देना।’


अबीमेलक के पश्‍चात् इस्राएलियों को मुक्‍त करने के लिए तोला उत्‍पन्न हुआ। वह पूआ का पुत्र और दोदो का पौत्र था। वह इस्‍साकार कुल का था। वह एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश के शामीर नगर में रहता था।


एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश में एक मनुष्‍य रहता था। उसका नाम मीकाह था।


यह उन दिनों की बात है जब इस्राएली समाज में राजा की प्रथा न थी। लेवी कुल का एक मनुष्‍य था। वह एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश से सुदूर क्षेत्र में प्रवास करता था। उसने यहूदा प्रदेश के बेतलेहम नगर की एक स्‍त्री को रखेल के रूप में रख लिया था।


जब तक सेवक प्रतीक्षा करते रहे तब तक एहूद भाग निकला। वह गिलगाल की प्रतिमाओं से गुजरा। उसने सईराह में आश्रय लिया।


एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश से वे घाटी में आए। ओ बिन्‍यामिन के कुल, तेरे पीछे तेरे सम्‍बन्‍धी गए। माकीर गोत्र से सेना-नायक, शास्‍त्रियों की लाठी वहन करनेवाले जबूलून कुल के लोग नीचे उतरे।


प्रभु का आत्‍मा गिद्ओन पर उतरा। गिद्ओन ने नरसिंघा फूंका, और अबीएजर गोत्र के पुरुष उसका अनुसरण करने के लिए बुलाए गए।


गिद्ओन ने समस्‍त एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश में दूतों के हाथ यह सन्‍देश भेजा, ‘मिद्यानियों का सामना करने के लिए पहाड़ी से नीचे उतरो, और बेतबाराह तक के समस्‍त जलाशयों पर, तथा यर्दन नदी पर अधिकार कर लो।’ अत: एफ्रइम गोत्र के सारे पुरुष गिद्ओन की पुकार पर एकत्र हो गए। उन्‍होंने बेतबाराह तक समस्‍त जलाशयों पर, तथा यर्दन नदी पर अधिकार कर लिया।


योनातन ने गिबआह नगर के पलिश्‍ती प्रशासक को मार डाला। पलिश्‍तियों ने यह सुना कि इब्रानियों ने विद्रोह कर दिया है। शाऊल ने समस्‍त देश में विद्रोह का नरसिंगा बजाने का आदेश दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों