न्यायियों 20:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 (बिन्यामिन कुल के लोगों ने सुना कि इस्राएली मिस्पाह गए हैं।) इस्राएलियों ने लेवीय पुरुष से पूछा, ‘हमें बताइए कि यह कुकर्म कैसे हुआ?’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 बिन्यामीन के परिवार समूह के लोगों ने सुना कि इस्राएल के लोग मिस्पा नगर में पहुँचे हैं। इस्राएल के लोग ने कहा, “यह बताओ कि यह पाप कैसे हुआ।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 (बिन्यामीनियों ने तो सुना कि इस्राएली मिस्मा को आए हैं।) और इस्राएली पूछने लगे, हम से कहो, यह बुराई कैसे हुई? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 (बिन्यामीनियों ने सुना कि इस्राएली मिस्पा को आए हैं।) और इस्राएली पूछने लगे, “हम से कहो, यह बुराई कैसे हुई?” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 यहां बिन्यामिन वंशजों ने यह सुन लिया था कि इस्राएल वंशज मिज़पाह में इकट्ठा हुए हैं. इस्राएलियों ने उस लेवी से पूछा, “हमें बताओ, यह कुकर्म हुआ कैसे?” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 (बिन्यामीनियों ने तो सुना कि इस्राएली मिस्पा को आए हैं।) और इस्राएली पूछने लगे, “हम से कहो, यह बुराई कैसे हुई?” अध्याय देखें |