Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




न्यायियों 2:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 तब प्रभु के सेवक, यहोशुअ बेन-नून की मृत्‍यु एक सौ दस वर्ष की उम्र में हुई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 नून का पुत्र यहोशू, जो यहोवा का सेवक था, एक सौ दस वर्ष की अवस्था में मरा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 निदान यहोवा का दास नून का पुत्र यहोशू एक सौ दस वर्ष का हो कर मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 तब यहोवा का दास नून का पुत्र यहोशू एक सौ दस वर्ष का होकर मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 याहवेह का दास यहोशू, नून के पुत्र की मृत्यु हो गई. इस समय उनकी उम्र एक सौ दस वर्ष की थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 तब यहोवा का दास नून का पुत्र यहोशू एक सौ दस वर्ष का होकर मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




न्यायियों 2:8
4 क्रॉस रेफरेंस  

इस्राएली लोगों ने यहोशुअ की मृत्‍यु के पश्‍चात् प्रभु से यह पूछा : ‘हममें से कौन कुल सर्वप्रथम कनान देश के निवासियों पर चढ़ाई करेगा, और उनसे युद्ध करेगा?’


इस्राएली लोग यहोशुअ के जीवनभर, तथा उसके पश्‍चात् धर्मवृद्धों के जीवनभर, प्रभु की सेवा करते रहे। इन धर्मवृद्धों ने प्रभु के उन सब महान् कार्यों को देखा था, जो प्रभु ने इस्राएलियों के हितार्थ किए थे।


उन्‍होंने उसके शव को उसके पैतृक भूमि-भाग के तिम्‍नत-हरेस नगर में गाड़ा, जो एफ्रइम प्रदेश में, गाश पर्वत के उत्तर में स्‍थित है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों