Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




न्यायियों 18:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 दान कुल के छ: सौ शस्‍त्रधारी सैनिक प्रवेश-द्वार पर खड़े थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 दान के परिवार समूह के छ: सौ लोग फाटक के द्वार पर खड़े रहे। उनके पास सभी हथियार थे तथा वे युद्ध के लिये तैयार थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 और वे छ: सौ दानी पुरूष फाटक में हथियार बान्धे हुए खड़े रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 और वे छ: सौ दानी पुरुष फाटक में हथियार बाँधे हुए खड़े रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 दान वंशज छः सौ योद्धा, प्रवेश फाटक पर खड़े रहे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

16 और वे छः सौ दानी पुरुष फाटक में हथियार बाँधे हुए खड़े रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




न्यायियों 18:16
3 क्रॉस रेफरेंस  

अत: दान कुल के छ: सौ शस्‍त्रधारी सैनिकों ने सोर्आह और एश्‍ताओल नगरों से प्रस्‍थान किया।


वे वहाँ से मुड़ गए और लेवीय युवक के निवास-स्‍थान में आए, जो मीकाह के घर में था। उन्‍होंने उससे उसका हाल-चाल पूछा।


पाँच पुरुष, जो लइश नगर का भेद लेने गए थे, मीकाह के घर में घुस गए। उन्‍होंने चांदी की ढली-गढ़ी प्रतिमा, एपोद और गृह-देवता की मूर्तियाँ उठा लीं। पुरोहित छ: सौ शस्‍त्रधारी सैनिकों के साथ प्रवेश-द्वार पर खड़ा था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों