Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




न्यायियों 17:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 उन दिनों में इस्राएली समाज में राजा की प्रथा नहीं थी। हर एक व्यक्‍ति वही कार्य करता था, जो उसकी दृष्‍टि में उचित प्रतीत होता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 (उस समय इस्राएल के लोगों का कोई राजा नहीं था। इसलिए हर एक व्यक्ति वह करता था जो उसे ठीक जचता था।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 उन दिनों में इस्राएलियों का कोई राजा न था; जिस को जो ठीक सूझ पड़ता था वही वह करता था॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 उन दिनों में इस्राएलियों का कोई राजा न था; जिसको जो ठीक जान पड़ता था वही वह करता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 उन दिनों में इस्राएल देश में राजा नहीं होता था. हर एक व्यक्ति वही करता था, जो उसे सही लगता था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 उन दिनों में इस्राएलियों का कोई राजा न था; जिसको जो ठीक जान पड़ता था वही वह करता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




न्यायियों 17:6
13 क्रॉस रेफरेंस  

इस्राएलियों पर राज्‍य करने वाले राजाओं के पूर्व एदोम देश पर इन राजाओं ने राज्‍य किया।


वे यह कहते हैं, “हम अपनी जिह्‍वा के बल पर प्रबल होंगे; हमारे ओंठ हमारे वश में हैं; हमारा स्‍वामी कौन है?”


मूर्ख मनुष्‍य को अपना आचरण अपनी दृष्‍टि में उचित लगता है, पर बुद्धिमान मनुष्‍य दूसरों की सलाह को ध्‍यान से सुनता है।


एक ऐसा भी मार्ग है, जो मनुष्‍य को उचित प्रतीत होता है; किन्‍तु वह पथिक को मृत्‍यु के द्वार पर पहुंचाता है।


मनुष्‍य अपनी दृष्‍टि में अपने प्रत्‍येक आचरण को शुद्ध मानता है; किन्‍तु प्रभु उसकी आत्‍मा को तौलता है।


ओ जवान, अपनी जवानी भर आनन्‍द मना, अपनी जवानी के दिनों में अपना हृदय आनन्‍द से भर ले। जिस मार्ग पर तेरा दिल तुझे ले जाए, जो मार्ग तेरी आंखों में उचित लगे, उस पर चल। किन्‍तु यह बात जान ले, तेरे सब कामों के विषय में स्‍पष्‍टीकरण के लिए परमेश्‍वर तुझे कटघरे में खड़ा करेगा।


‘जैसा आज हम कार्य कर रहे हैं, वैसा तुम मत करना : प्रत्‍येक व्यक्‍ति वही कार्य कर रहा है, जो उसकी दृष्‍टि में उचित है।


जब इस्राएल के कुल एकत्र हुए थे, इस्राएली लोगों के मुखिया जमा हुए थे, तब प्रभु को यशूरून में राजा घोषित किया गया।’


उन दिनों में इस्राएली समाज में राजा की प्रथा न थी। उन्‍हीं दिनों में दान-कुल के लोग निवास के लिए भूमि की खोज में थे; क्‍योंकि अब तक उन्‍हें इस्राएली कुलों के मध्‍य पैतृक अधिकार के लिए भूमि प्राप्‍त नहीं हुई थी।


यह उन दिनों की बात है जब इस्राएली समाज में राजा की प्रथा न थी। लेवी कुल का एक मनुष्‍य था। वह एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश से सुदूर क्षेत्र में प्रवास करता था। उसने यहूदा प्रदेश के बेतलेहम नगर की एक स्‍त्री को रखेल के रूप में रख लिया था।


उन दिनों में इस्राएली समाज में राजा की प्रथा न थी। हर एक व्यक्‍ति वही कार्य करता था जो उसकी दृष्‍टि में उचित प्रतीत होता था।


उन्‍होंने कहा, “हे इस्राएलियों के प्रभु परमेश्‍वर, हमारे इस्राएली समाज में यह घटना क्‍यों घटी, कि आज हमारे कुलों में से एक कुल समाप्‍त हो गया?’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों