न्यायियों 15:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 पलिश्तियों ने यहूदा प्रदेश में पड़ाव डाला। उन्होंने लेही नगर पर आक्रमण कर दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 तब पलिश्ती लोग यहूदा के प्रदेश में गये। वे लही नामक स्थान पर रुके। उनकी सेना ने वहाँ डेरा डाला और युद्ध के लिये तैयारी की। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 तब पलिश्तियों ने चढ़ाई करके यहूदा देश में डेरे खड़े किए, और लही में फैल गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 तब पलिश्तियों ने चढ़ाई करके यहूदा देश में डेरे खड़े किए, और लही में फैल गए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 फिलिस्तीनियों ने यहूदिया में पड़ाव डाल दिए, और उधर के लेही नगर पर हमला कर दिया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 तब पलिश्तियों ने चढ़ाई करके यहूदा देश में डेरे खड़े किए, और लही में फैल गए। अध्याय देखें |