Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




न्यायियों 10:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 अम्‍मोनी लोगों ने सेना संगठित की। उन्‍होंने गिलआद प्रदेश में पड़ाव डाला। इस्राएली एकत्र हुए। उन्‍होंने मिस्‍पाह नगर में पड़ाव डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 अम्मोनी लोग युद्ध करने के लिये एक साथ इकट्ठे हुए, उनका डेरा गिलाद क्षेत्र में था। इस्राएल के लोग एक साथ इकट्ठे हुए, उनका डेरा मिस्पा नगर में था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 तब अम्मोनियोंने इकट्ठे होकर गिलाद में अपके डेरे डाले; और इस्राएलियोंने भी इकट्ठे होकर मिस्पा में अपके डेरे डाले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 तब अम्मोनियों ने इकट्ठे होकर गिलाद में अपने डेरे डाले; और इस्राएलियों ने भी इकट्ठे होकर मिस्पा में अपने डेरे डाले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 वहां अम्मोन वंशजों को बुलाया गया और उन्होंने गिलआद में पड़ाव खड़े कर दिए. इस्राएल वंशज इकट्‍ठे हुए और उन्होंने मिज़पाह में पड़ाव खड़े किए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

17 तब अम्मोनियों ने इकट्ठे होकर गिलाद में अपने डेरे डाले; और इस्राएलियों ने भी इकट्ठे होकर मिस्पा में अपने डेरे डाले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




न्यायियों 10:17
9 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु का आत्‍मा यिफ्‍ताह पर उतरा। यिफ्‍ताह ने गिलआद प्रदेश और मनश्‍शे की राज्‍य-सीमा पार की। तत्‍पश्‍चात् वह गिलआद प्रदेश के मिस्‍पाह नगर में आया। उसने गिलआद के मिस्‍पाह नगर से अम्‍मोनियों की सीमा पार की।


अत: यिफ्‍ताह गिलआद प्रदेश के धर्मवृद्धों के साथ गया। लोगों ने उसे अपना नेता और सेनानायक नियुक्‍त किया। यिफ्‍ताह ने मिस्‍पाह नगर में प्रभु के सम्‍मुख सब शर्तें दुहरा दीं।


क्‍योंकि वह कहता था, ‘जब हम एक दुसरे से अलग होंगे तब प्रभु मेरा और तुम्‍हारा निरीक्षण करता रहेगा।


गिलआद के नेताओं ने परस्‍पर कहा, ‘कौन पुरुष अम्‍मोनी जाति से युद्ध करना आरम्‍भ करेगा? वही पुरुष गिलआद के निवासियों का नेता होगा!’


कुछ समय के पश्‍चात् अम्‍मोनी जाति ने इस्राएलियों के विरुद्ध युद्ध छेड़ दिया।


यिफ्‍ताह अपने घर मिस्‍पाह में आया। उसकी पुत्री उसका स्‍वागत करने के लिए बाहर निकली। वह खंजरी की ताल पर नाच रही थी। वह यिफ्‍ताह की इकलौती बेटी थी। इसके अतिरिक्‍त उसका न पुत्र था, न पुत्री।


शमूएल ने इस्राएल के कुलों से फिर कहा, ‘सब इस्राएली मिस्‍पाह में एकत्र हों। मैं तुम्‍हारे लिए प्रभु से प्रार्थना करूँगा।’


उनका भूमि-क्षेत्र हेश्‍बोन नगर से रामत-मिस्‍पेह और बटोनीम तक, महनइम से दबीर की सीमा तक था।


उन्‍होंने यिफ्‍ताह से कहा, ‘चल; हमारा सेनानायक बन, जिससे हम अम्‍मोनी जाति से युद्ध कर सकें।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों