Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




न्यायियों 1:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 अदोनी-बेजक भागा। परन्‍तु उन्‍होंने उसका पीछा किया और उसको पकड़ लिया। उन्‍होंने उसके हाथ-पैर के अंगूठे काट डाले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 अदोनीबेजेक के शासक ने भाग निकलने का प्रयत्न किया। किन्तु यहूदा के लोगों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। जब उन्होंने उसे पकड़ा तब उन्होंने उसके हाथ और पैर के अंगूठों को काट डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 परन्तु अदोनीबेजेक भागा; तब उन्होंने उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया, और उसके हाथ पांव के अंगूठे काट डाले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 परन्तु अदोनीबेजेक भागा; तब उन्होंने उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया, और उसके हाथ–पाँव के अँगूठे काट डाले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 मगर अदोनी-बेज़ेक भाग निकला, उन्होंने उसका पीछा किया, उसे पकड़ लिया और उसके हाथों और पैरों के अंगूठे काट दिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 परन्तु अदोनीबेजेक भागा; तब उन्होंने उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया, और उसके हाथ पाँव के अँगूठे काट डाले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




न्यायियों 1:6
12 क्रॉस रेफरेंस  

तू मेढ़े को बलि करना। तत्‍पश्‍चात् उसका कुछ रक्‍त लेना, और उसको हारून तथा उसके पुत्रों के दाहिने कान की लौ पर, उनके दाहिने हाथ तथा दाहिने पैर के अंगूठों पर लगाना। शेष रक्‍त को वेदी के चारों ओर छिड़कना।


उन्‍हें बेजक क्षेत्र में राजा अदोनी-बेजक मिला। उन्‍होंने उससे भी युद्ध किया और यों कनानी तथा परिज्‍जी जातियों को पराजित कर दिया।


अदोनी-बेजक ने कहा, ‘सत्तर राजा, जिनके हाथ-पैर के अंगूठे मैंने काट दिए थे मेरी भोजन की मेज के नीचे की जूठन खाते थे। जैसा मैंने किया था वैसा ही प्रतिफल ईश्‍वर ने मुझे दिया।’ वे उसको यरूशलेम नगर लाए, और वहाँ उसका देहान्‍त हो गया।


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘अपना हाथ समुद्र की ओर फैला जिससे जल मिस्र-निवासियों पर, उनके रथों और घुड़सवारों पर लौट आए।’


अथवा किसी प्रकार की हानि होती है तो आंख के बदले आंख, दांत के बदले दांत, हाथ के बदले हाथ, पैर के बदले पैर,


कालेब ने कहा, ‘जो व्यक्‍ति किर्यत-सेपर नगर पर विजय प्राप्‍त करेगा, उसके साथ मैं अपनी पुत्री अक्‍साह का विवाह करूंगा।’


यह अनुमति सम्राट क्षयर्ष के समस्‍त साम्राज्‍य में केवल एक दिन के लिए दी गई थी: अदार नामक बारहवें महीने के तेरहवें दिन के लिए।


क्‍या तू उनका वध नहीं करेगा? ऐसा न हो कि मेरी प्रजा भूल जाए; हे स्‍वामी, हमारी ढाल! उन्‍हें अपनी सेना द्वारा छिन्न-भिन्न कर दे, उनका पतन कर दे।


तब प्रभु शासकों पर पराजय के अपमान की वर्षा करता है, और उन्‍हें मार्गहीन उजाड़ खण्‍ड में भटकाता है।


वे उनके राजाओं को जंजीरों से और उनके सामंतों को लौह-बेड़ियों से बांध सकें,


इसलिए मैं-प्रभु यह कहता हूं : तूमने मेरे आदेश का पालन नहीं किया, और यों अपने जाति-बन्‍धु को मुक्‍त करने की घोषणा नहीं की। अत: देखो, मैं घोषणा करता हूं कि तुम तलवार, महामारी और अकाल के बन्‍धन में फंस जाओगे। मैं-प्रभु यह कहता हूं : मैं पृथ्‍वी के समस्‍त राज्‍यों में तुम्‍हें आतंक का कारण बना दूंगा।


चारों ओर से उसको ललकारो। देखो, वह समर्पण कर रही है। उसकी प्राचीरें गिर गईं, उसकी दीवारें ढह गईं। क्‍योंकि प्रभु उससे प्रतिशोध ले रहा है; तुम भी उससे बदला लो; जैसा उसने तुम्‍हारे साथ किया था, वैसा ही तुम उसके साथ करो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों