Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 9:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 जो मनुष्‍य हंसी उड़ानेवालों को शिक्षा देता है, वह स्‍वयं अपमानित होता है; दुर्जनों को चेतावनी देनेवाला अपने पैरों पर कुल्‍हाड़ी मारता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 जो कोई उपहास करने वाले को, सुधारता है, अपमान को बुलाता है, और जो किसी नीच को समझाने डांटे वह गाली खाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 जो ठट्ठा करने वाले को शिक्षा देता है, सो अपमानित होता है, और जो दुष्ट जन को डांटता है वह कलंकित होता है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 जो ठट्ठा करनेवाले को शिक्षा देता है, वह अपमानित होता है, और जो दुष्‍ट जन को डाँटता है वह कलंकित होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 जो ठट्ठा करनेवाले को शिक्षा देता है, वह स्वयं अपमानित होता है; और जो दुष्‍ट व्यक्‍ति को डाँटता है वह स्वयं को हानि पहुँचाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 यदि कोई ठट्ठा करनेवाले की भूल सुधारता है, उसे अपशब्द ही सुनने पड़ते हैं; यदि कोई किसी दुष्ट को डांटता है, अपने ही ऊपर अपशब्द ले आता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 9:7
13 क्रॉस रेफरेंस  

जब अहाब ने एलियाह को देखा तब वह एलियाह से बोला, ‘ओ इस्राएल प्रदेश का संकट उत्‍पन्न करनेवाले एलियाह, तुम्‍हीं हो न?’


अहाब ने एलियाह से कहा, ‘ओ मेरे शत्रु! तू मुझसे फिर मिलने आ गया?’ एलियाह ने उत्तर दिया, ‘मैं आपसे इसलिए मिलने आया हूं, क्‍योंकि आपने प्रभु की दृष्‍टि में दुष्‍कर्म किया है, और अपनी आत्‍मा को बेच दिया है।


तब नबी सिदकियाह बेन-कनायाह मीकायाह के समीप आया। उसने उसके गाल पर थप्‍पड़ मारा, और उससे पूछा, ‘क्‍यों? प्रभु का आत्‍मा मुझे छोड़ कर तुझसे वार्तालाप करने के लिए किस प्रकार गया?’


तुम उनसे कहना, “महाराज ने यों कहा है : तुम इस आदमी को कारागार में बन्‍द रखो। जब तक मैं युद्ध से सकुशल लौट न आऊं तब तक तुम इसे बस इतना भोजन देना कि यह जीवित रह सके।”


किन्‍तु वे परमेश्‍वर के सन्‍देश-वाहकों का मजाक उड़ाते रहे। उन्‍होंने परमेश्‍वर के सन्‍देश को तुच्‍छ समझा; उसके नबियों की हंसी की। तब अन्‍त में प्रभु की क्रोधाग्‍नि अपने निज लोगों पर भड़क उठी; और उसको बुझाने का किसी में सामर्थ्य न था: कोई इलाज न रह गया।


‘धन्‍य है वह मनुष्‍य जिसको परमेश्‍वर ताड़ित करता है। अत: ओ अय्‍यूब, सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर की ताड़ना को तुम स्‍वीकार करो।


बुद्धिमान पुत्र अपने पिता की शिक्षा की बातें सुनता है, परन्‍तु पिता की हंसी उड़ानेवाला कुपुत्र डांट-कपट पर भी ध्‍यान नहीं देता।


हर बात की हंसी उड़ानेवाला डांट-डपट पसन्‍द नहीं करता; वह सलाह के लिए बुद्धिमान मनुष्‍य के पास नहीं जाता।


तुम मूर्ख मनुष्‍य से ज्ञान की बातें मत कहना, क्‍योंकि वह तुम्‍हारे वचनों को तुच्‍छ समझेगा।


पर लोग चुप रहे। उन्‍होंने मुख्‍य साकी को एक शब्‍द भी नहीं कहा, क्‍योंकि राजा हिजकियाह का यह आदेश था : “उसको उत्तर मत देना।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों