Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 9:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तब उसने अपनी सेविकाओं को भेजा कि वे नगर के उच्‍च स्‍थान पर खड़े होकर लोगों को यह निमंत्रण दें :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 और अपनी दासियों को नगर के सर्वोच्च स्थानों से बुलाने को भेजा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 उस ने अपनी सहेलियां, सब को बुलाने के लिये भेजी है; वह नगर के ऊंचे स्थानों की चोटी पर पुकारती है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 उसने अपनी सहेलियाँ, सब को बुलाने के लिये भेजी हैं; वह नगर के ऊँचे स्थानों की चोटी पर पुकारती है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 तब उसने अपनी सेविकाओं को निमंत्रण देने भेजा; और वह नगर के ऊँचे स्थानों से पुकारती है :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 आमंत्रण के लिए उसने अपनी सहेलियां भेज दी हैं कि वे नगर के सर्वोच्च स्थलों से आमंत्रण की घोषणा करें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 9:3
14 क्रॉस रेफरेंस  

वह अपने घर के द्वार पर, नगर के उच्‍च स्‍थान पर बैठकर


स्‍वामी आज्ञा देता है; शुभ संदेश सुनानेवाली महिलाओं का महान दल यह घोषित करता है:


और यदि वह भेजा नहीं जाये, तो कोई प्रचारक कैसे बन सकता है? धर्मग्रन्‍थ में लिखा है, “कल्‍याण का शुभ समाचार सुनाने वालों के चरण कितने सुन्‍दर लगते हैं!”


येशु ने उत्तर दिया, “मैं संसार के सामने प्रकट रूप से बोला हूँ। मैंने सदा सभागृह और मन्‍दिर में, जहाँ सब धर्मगुरु एकत्र हुआ करते हैं, शिक्षा दी है। मैंने गुप्‍त रूप से कुछ नहीं कहा।


पर्व के अन्‍तिम और मुख्‍य दिन येशु खड़े हुए और उन्‍होंने पुकार कर कहा, “यदि कोई प्‍यासा है, तो वह मेरे पास आए।


भोजन के समय उसने अपने सेवक द्वारा निमन्‍त्रित लोगों को यह कहला भेजा कि आइए, क्‍योंकि अब सब कुछ तैयार है।


“इसलिए परमेश्‍वर की प्रज्ञ ने यह कहा, ‘मैं उनके पास नबियों और प्रेरितों को भेजूँगी; वे उन में से कितनों की हत्‍या करेंगे और कितनों पर अत्‍याचार करेंगे।


इसलिए चौराहों पर जाओ और जितने भी लोग मिल जाएँ, सब को विवाह-भोज में बुला लाओ।


‘जो मनुष्‍य सीधा-सादा है, वह घर के भीतर आए।’ जो नासमझ है उससे मूर्खता यह कहती है:


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों