नीतिवचन 8:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 तब मैं एक कुशल कारीगर के समान, उस के समीप ही थी। मैं प्रतिदिन उसको प्रसन्न करती थी; मैं सदा उसके सम्मुख आनन्द मनाती थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 मैं दिन—प्रतिदिन आनन्द से परिपूर्ण होती चली गयी। उसके सामने सदा आनन्द मनाती। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 तब मैं कारीगर सी उसके पास थी; और प्रति दिन मैं उसकी प्रसन्नता थी, और हर समय उसके साम्हने आनन्दित रहती थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 तब मैं कारीगर सी उसके पास थी; और प्रतिदिन मैं उसकी प्रसन्नता थी, और हर समय उसके सामने आनन्दित रहती थी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 तब मैं एक कुशल कारीगर के समान उसके साथ थी। मैं प्रतिदिन प्रसन्न रहती थी, और उसके सामने सदा आनंदित रहती थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 उस समय मैं उनके साथ साथ कार्यरत था. एक प्रधान कारीगर के समान प्रतिदिन मैं ही उनके हर्ष का कारण था, सदैव मैं उनके समक्ष आनंदित होता रहता था, अध्याय देखें |