Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 7:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 उनको अंगूठी के समान अपनी अंगुलियों में पहन; उनको अपने हृदय-पटल पर लिख;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 उनको अपनी उंगलियों पर बाँध ले, तू अपने हृदय पटल पर उनको लिख ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 उन को अपनी उंगलियों में बान्ध, और अपने हृदय की पटिया पर लिख ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 उनको अपनी उँगलियों में बाँध, और अपने हृदय की पटिया पर लिख ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 उन्हें अपनी उँगलियों पर बाँध ले, और अपने हृदय-पटल पर लिख ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 इन्हें अपनी उंगलियों में पहन लेना; इन्हें अपने हृदय-पटल पर उकेर लेना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 7:3
11 क्रॉस रेफरेंस  

प्रिय शिष्‍य, करुणा और सच्‍चाई तुझसे कभी अलग न हों; तू उनको अपने गले का हार बनाना; और उनको अपने हृदय-पटल पर लिख लेना।


ये तेरी आंखों से ओझल न हों, इनको अपने हृदय में धारण कर।


तू उनको गांठ बांधकर अपने हृदय में निरन्‍तर रखना; तू उनको अपने गले का हार बनाना।


और बुद्धि से यह बोल, ‘तू मेरी बहिन है।’ समझ को अपनी सखी कह;


अब जा, उनके सम्‍मुख एक पट्टी पर यह संदेश अंकित कर, एक पुस्‍तक में यह लिख, ताकि आनेवाली पीढ़ियों के लिए सदा-सर्वदा तक साक्षी बनी रहे।


प्रभु कहता है, ‘जहाँ तक मेरा प्रश्‍न है, मैंने तेरे साथ यह विधान स्‍थापित किया है : मेरा आत्‍मा, जो तुझ पर है, तथा मेरे वचन, जो मैंने तेरे मुंह में प्रतिष्‍ठित किए हैं, वे तेरे मुंह से, तेरी सन्‍तान के मुंह से तथा आनेवाली पीढ़ी से पीढ़ी के मुंह से आज से युग-युगान्‍त तक कभी अलग न होंगे’ − प्रभु की यही वाणी है।


‘यिर्मयाह, यहूदा प्रदेश के पाप का विवरण लोहे की कलम से लिखा हुआ है! उनके अपराध का लेख उनके हृदय में हीरे की नोक से खुदा हुआ है! उनकी वेदियों के सींगों पर उनका अधर्म अंकित है।


प्रभु यों कहता है : ‘उन दिनों के पश्‍चात् मैं इस्राएली जनता से यह विधान स्‍थापित करूंगा: मैं उनके मन में अपनी व्‍यवस्‍था प्रतिष्‍ठित करूंगा, और मैं उसको उनके हृदय पर लिखूंगा। मैं उनका परमेश्‍वर होऊंगा, और वे मेरे निज लोग होंगे।


आप लोग निश्‍चय ही मसीह का वह पत्र हैं, जिसे उन्‍होंने हमारी सेवा द्वारा लिखवाया है। वह पत्र स्‍याही से नहीं, बल्‍कि जीवन्‍त परमेश्‍वर के आत्‍मा से, पत्‍थर की पट्टियों पर नहीं, बल्‍कि मानव हृदय की पट्टियों पर लिखा हुआ है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों