Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 7:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 गन्‍धरस, अगर और दालचीनी से मैंने अपनी सेज को सुगन्‍धित किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 मैंने अपनी सेज को गंधरस, दालचीनी और अगर गंध से सुगन्धित किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 मैं ने अपने बिछौने पर गन्घरस, अगर और दालचीनी छिड़की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 मैं ने अपने बिछौने पर गन्धरस, अगर और दालचीनी छिड़की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

17 मैंने अपने बिछौने को गंधरस, अगर और दालचीनी से सुगंधित किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 मैंने बिछौने को गन्धरस, अगरू और दालचीनी से सुगंधित किया है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 7:17
9 क्रॉस रेफरेंस  

आपके वस्‍त्र गंधरस, अगर और तेजपात से सुगंधित हैं। हाथी-दांत के महलों में संगीत आपको आनन्‍दित करता है।


राजकन्‍याएं आपकी सम्‍मानित महिलाओं में हैं; आपकी दाहिनी ओर रानी, ओपीर के कुन्‍दन से सजी हुई बैठी है।


‘तू उत्तम मसाले लेना : साढ़े पांच किलो द्रव रूप में गन्‍धरस, उसका आधा अर्थात् पौने तीन किलो सुगन्‍धित दारचीनी, पौने तीन किलो सुगन्‍धित अगर,


चलो, वहीं सबेरे तक हम प्रेम-क्रीड़ा करते रहें; प्रेम का आदान-प्रदान कर एक-दूसरे को आनन्‍दित करें।


‘गन्‍धरस और लोबान से सुगन्‍धित, गन्‍धी के सब प्रकार के मसालों का लेप लगाये, धुएं के खम्‍भे-सा यह कौन निर्जन प्रदेश से आ रहा है?


और ऊजल नगर की विख्‍यात शराब देते थे। वे तेरे माल के बदले में इस्‍पात, तेजपात और अगर देते थे।


निकोदेमुस भी पहुँचा, जो पहले रात के समय येशु से मिलने आया था। वह लगभग तैंतीस किलो गन्‍धरस और अगरु का सम्‍मिश्रण लाया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों