Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 6:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 जब तू मार्ग पर चलेगा तब वे तेरा मार्ग-दर्शन करेंगी; जब तू सोएगा तब वे तेरी चौकसी करेंगी, और जब तू जागेगा तब वे तुझसे बात करेंगी :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 जब तू आगे बढ़ेगा, वे राह दिखायेंगे। जब तू सो जायेगा, वे तेरी रखवाली करेंगे और जब तू जागेगा, वे तुझसे बातें करेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 वह तेरे चलने में तेरी अगुवाई, और सोते समय तेरी रक्षा, और जागते समय तुझ से बातें करेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 वह तेरे चलने में तेरी अगुवाई, और सोते समय तेरी रक्षा, और जागते समय तुझ से बातें करेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

22 जब तू चलेगा तो वे तेरा मार्गदर्शन करेंगी, जब तू सोएगा तो वे तेरी रक्षा करेंगी, और जब तू जागेगा तो वे तुझसे बातें करेंगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 जब तुम आगे बढ़ोगे, ये तुम्हारा मार्गदर्शन करेंगे; जब तुम विश्राम करोगे, ये तुम्हारे रक्षक होंगे; और जब तुम जागोगे, तो ये तुमसे बातें करेंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 6:22
12 क्रॉस रेफरेंस  

मैंने तेरे वचन अपने हृदय में धारण किए हैं, कि मैं तेरे विरुद्ध पाप न करूं।


मेरी आंखें रात्रि-जागरण के पूर्व खुल गईं, ताकि मैं तेरी प्रतिज्ञा का ध्‍यान कर सकूं।


तेरी सािक्षयां मेरा आनन्‍द हैं, वे मुझे परामर्श देती हैं।


मेरे प्रवास के देश में तेरी संविधियां मेरे गीत बनी हैं।


जवान व्यक्‍ति अपना आचरण किस प्रकार शुद्ध रख सकता है? प्रभु, तेरे वचन का पालन करके।


मैं तेरी व्‍यवस्‍था से कितना प्रेम करता हूं! दिन-भर मैं उसका पाठ करता हूं।


जहाँ तक मेरे मानवीय कार्यों का संबंध है, तेरे ओंठों के ही शब्‍द द्वारा मैंने हिंसको के मार्ग से स्‍वयं को बचाया है।


मैं डरता नहीं उन लाखों सैनिकों से जो चारों ओर से मुझे घेरे हुए हैं।


तू अपनी ज्‍योति और सत्‍य को भेज! वे ही मेरा मार्ग-दर्शन करें; वे मुझे तेरे पवित्र पर्वत पर, तेरे निवास स्‍थान पर पहुँचाएं।


विवेक तेरी निगरानी करेगा, और समझ तेरी रक्षा करेगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों